कभी केबल ऑपरेटर था ये शख्स, लगातार 5 फ्लॉप के बावजूद अरबों की कंपनी और 13,314 करोड़ की नेट वर्थ

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे और हस्तियां हैं, जिनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चला, वहीं कुछ बुरी तरह फ्लॉप रहे, पर असल में उन्होंने अरबों और करोड़ों रुपये का साम्राज्य खड़ा किया। कुछ तो ऐसे रहे, जिन्होंने निजी जिंदगी में कभी खूब गरीबी और स्ट्रगल के दिन देखे, पर कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत चमकाई। ऐसी ही एक शख्सियत के बारे में यहां बता रहे हैं। यह शख्स कभी केबल ऑपरेटर के रूप में काम करता था। यह घंटों पागलों की तरह काम करने के लिए मशहूर रहा और आज अरबों की कंपनी का मालिक है। यही नहीं, इसकी नेट वर्थ 13,314 करोड़ है और अमीरी के मामले में शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। ये हैं रॉनी स्क्रूवाला, जो बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं।

रॉनी स्क्रूवाला RSVP मूवीज, यूटीवी ग्रुप, स्वदेश फाउंडेशन, यूनिलेजर वेंचर्स, अपग्रैड और AIESEC India के फाउंडर हैं। चीन की बिजनेस मैगजीन ‘हुरुन’ ने Hurun India Rich List 2025 जारी की, जिसमें रॉनी स्क्रूवाला को सबसे अमीर बॉलीवुड प्रोड्यूसर बताया गया है। उनकी नेट वर्थ 1.5 यूएस डॉलर यानी 13,314 करोड़ रुपये है। रॉनी स्क्रूवाला ने जब फिल्मों में एंट्री की, तो उनकी पहली पांच फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही थीं और लगाया पैसा डूब गया था।

रॉनी स्क्रूवाला ने पहली फ्लॉप फिल्म पर ये कहा था

इस बारे में रॉनी स्क्रूवाला ने हाल ही मास्टर्स यूनियन के एक सेशन के दौरान कहा था, ‘यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई। फिल्म में एक सीन था, जिसमें एक कोबरा को दूध पीना था। आमतौर पर शूटिंग के दौरान कोबरा दूध नहीं पीते, लेकिन हमारे कोबरा ने पी लिया। यह देखकर डायरेक्टर ने कहा कि कोबरा के दूध पीने से फिल्म सुपरहिट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आप बेफिक्र रहिए। पर यह फिल्म मेरी सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई।’

लगातार पिटीं पांच फिल्में, फिर छोटे प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाकर आगे बढ़े

इसके बाद रॉनी स्क्रूवाला की चार और फिल्में आईं, जिनमें शाहरुख खान स्टारर ‘स्वदेश’ और फरहान अख्तर की ‘लक्ष्य’ शामिल थीं। वो सभी फिल्में फ्लॉप रहीं। तब रॉनी स्क्रूवाला ने छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देनें और उन्हीं में पैसा लगाने का फैसला किया। उन्होंने ‘डी’ के अलावा ‘मैं मेरी पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों पैसा लगाया। ‘रंग दे बसंती’ प्रोड्यूस की और वह सुपरहिट रही। रॉनी स्क्रूवाला ने यूटीवी मूवीज की शुरुआत की और कई फिल्में प्रोड्यूस कीं, जो चल गईं।

बॉलीवुड में सबसे अमीर, शाहरुख को भी पछाड़ा, इतनी है नेट वर्थ

इसके बाद रॉनी स्क्रूवाला RSVP Movies की शुरुआत की। इसके बैनर तले उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस कीं, जो हिट रहीं। इनमें ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘रात अकेली है’, ‘सैम बहादुर’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ जैसे नाम शामिल हैं। अब उनका नाम The Hurun India Rich List 2025 में आया है। लिस्ट में रॉनी स्क्रूवाला की नेट वर्थ 13,314 करोड़ रुपये है। इस मामले में वह शाहरुख खान से आगे निकल गए हैं। लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख की मौजूदा नेट वर्थ 12,490 करोड़ रुपये है।

केबल ऑपरेटर थे रॉनी, 25 की उम्र में केबल कंपनी बनाई

रॉनी स्क्रूवाला के स्टारडम की बात करें, तो उन्होंने केबल ऑपरेटर के रूप में शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक कंपनी बनाई, जिसका टर्नओवर करोड़ों में रहा। उन्होंने स्वदेश फाउंडेशन की शुरुआत की, जिसके तहत उन्होंने गांवों में रूरल डेवलपमेंट और मॉर्डन तकनीक के लिए काम किया। रॉनी साल 1956 में एक पारसी परिवार में पैदा हुए थे। 25 साल की उम्र में ही उन्होंने एक केबल नेटवर्क बना दिया था। तब उतने टीवी चैनल्स नहीं थे, जितने आज हैं। उस वक्त सिर्फ एकमात्र दूरदर्शन का ही बोलबाला था।

टूथब्रश बनाने वाली कंपनी खोली, इस कंपनी के सप्लायर बने

बताया जाता है कि रॉनी स्क्रूवाला ने 30 घरों से केबल का काम शुरू किया था, और धीरे-धीरे यह मुंबई की सैंकड़ों हाउसिंग सोसाइटी और होटलों तक फैल गया था। यही नहीं, जब रॉनी स्क्रूवाला बिजनेस की शुरुआत कर रहे थे, तो उन्होंने एक टूथब्रश मेकिंग कंपनी खोली। उन्होंने मुंबई में खूब टूथब्रश बनाए और कॉलगेट कंपनी के सबसे बड़े सप्लायर बन गए थे।

Spread the love