लुढ़का टाटा ग्रुप का यह शेयर, गिर गया कंपनी का रेवेन्यू, जानिए क्यों?

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी गई। टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली इस कंपनी का शेयर बीएसई पर करीब 12% से अधिक गिरकर 52-हफ्ते के निचले स्तर 364.50 पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 416.70 अंक पर बंद हुआ था और आज 395.70 अंक पर खुला। 11.25 बजे कंपनी का शेयर 11.38% गिरावट के साथ 369.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दिसंबर तिमाही में कमजोर नतीजों के कारण कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है। टाटा ग्रुप ने 2021 में इस कंपनी को खरीदा था।

तेजस नेटवर्क्स को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 196.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। लगातार दूसरी तिमाही में कंपनी ने घाटा दर्ज किया है। बिक्री में आई भारी गिरावट की वजह से ऐसा हुआ। इसमें सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से मिले खरीद आदेशों का स्थगित होना भी शामिल है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 165.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। दिसंबर 2025 की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 88% तक गिरकर 307 करोड़ रुपये रहा जबकि दिसंबर 2024 की तिमाही में यह आंकड़ा करीब 2,642 करोड़ रुपये था।

दिल्ली-मुंबई रेल कॉरिडोर

तेजस नेटवर्क्स, BSNL के 4G रोलआउट के लिए CDOT–TCS कंसोर्टियम के तहत एक महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता है। कंपनी खुद को नेटवर्क राउटर के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में स्थापित कर चुकी है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के कुल रेवेन्यू का लगभग 85% घरेलू बाजार से आया जबकि शेष 15% अंतरराष्ट्रीय बाजारों से प्राप्त हुआ। कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2025 की तिमाही के अंत तक उसके पास 2,363 करोड़ रुपये की इन्वेंट्री और 537 करोड़ रुपये की नकदी थी।तेजस नेटवर्क्स का कहना है कि उसने देश में प्राइवेट 5G के लिए कई अनुबंध हासिल किए हैं। इनमें बंदरगाहों और खनन जैसे क्षेत्रों में 5G के उपयोग के लिए अनुबंध शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी को भारतीय रेलवे के ‘कवच‘ पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली-मुंबई रेलवे कॉरिडोर के एक हिस्से के लिए 5G रेडियो नेटवर्क आपूर्तिकर्ता के रूप में भी चुना गया है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,150 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 20 जनवरी को उस स्तर पर था।

Spread the love