लखनऊ: इस बार दीपावली और छठ पर्व की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए रेलवे ने वाराणसी लोकमान्य तिलक फेस्टिवल स्पेशल 13 अक्तूबर से 18 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। यह लखनऊ होकर भी गुजरेगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि वाराणसी जंक्शन–लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित की जा रही है।
इसके अलावा रेलवे कम दूरी की स्पेशल ट्रेनें भी चला सकता है। रेलवे ने सुलतानपुर से वाराणसी और लखनऊ से कानपुर के लिए मेमू ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। साथ ही प्रयागराज-वाराणसी-अयोध्या को जोड़ने के लिए सर्कुलर स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी तैयारी है।