वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को टैरिफ मामले में एक और झटका दिया जा सकता है। ट्रंप भारत के चावल पर नए टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं। अपने किसानों की शिकायत पर ट्रंप ने इस ओर फैसला लेने का इशारा किया है। अमेरिकी किसानों के डंपिंग के आरोप पर ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार उन दावों की जांच करेगी, जिसमें कहा गया है कि कई देश अमेरिकी बाजार में कम कीमत वाला चावल डंप (ज्यादा मात्रा में लाने) कर रहे हैं।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया कि उनका प्रशासन खेती के आयात पर नए टैरिफ लगाने पर विचार करेगा। इसमें खासतौर से कनाडा का फर्टिलाइजर और इंडिया से चावल आयात शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों की शिकायत है कि सस्ते विदेशी सामान उनको नुकसान पहुंचा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब के बेलआउट पैकेज का ऐलान किया है।
ट्रंप ने किसानों को दिया भरोसा
अमेरिकी किसानों ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि सब्सिडी वाले चावल के बेशुमार आयात से मार्किट पर असर पड़ रहा है। इससे घरेलू फसलों की कीमतें नीचे जा रही हैं। इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि यह धोखा है और इस पर नए टैरिफ लगाए जा सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में भारतीय चावल की डंपिंग पर जरूर ध्यान देंगे।किसान प्रतिनिधियों से डोनाल्ड ट्रंप ने किसानों से सीधे पूछा कि अगला टैरिफ किन देशों पर लगाया जाए। इस पर केनेडी राइस मिल की CEO मेरिल केनेडी ने कहा, ‘भारत, थाईलैंड और चीन इसमें सबसे अहम नाम हैं। टैरिफ काम कर रहे हैं लेकिन हमें इसे दोगुना करना होगा।’ इस पर ट्रंप ने कहा कि जरूर ऐसा होगा।
भारत का लिया नाम
ट्रंप ने ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट से उन देशों के नाम लिखने को कहा जिनकी शिकायत किसानों ने की है। इस दौरान जब मेरिल केनेडी ने ट्रंप को भारत से चावल आयात पर बताया तो तुरंत ही उन्होंने कहा कि स्कॉट इंडिया का नाम लिख लो। ट्रंप ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को जल्द हल करेंगे।