अक्षय कुमार की 2 आदत, जो 25 साल में टस से मस नहीं हुई, तब्बू ने खुलासा कर कहा- वो जो है, वो अब भी वही है

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट रहने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। हर कोई ये बात जानते है कि वो सुबह चार बजे उठते हैं और बी-टाउन की किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होते हैं, क्योंकि वे पार्टियां देर रात से ही शुरू होती हैं और तब तक अक्षय अपनी आधी नींद पूरी कर लेते हैं। वो अपने फैंस को भी यही सलाह देते हैं कि रात में 7 बजे तक डिनर कर लेना चाहिए। या खाना कम खाना चाहिए। उन्हें अक्सर हेल्थ को लेकर कहते हुए सुना गया है। अब उनके साथ काम कर चुकीं तब्बू ने भी उनके रूटीन को लेकर खुलासा किया है।

अक्षय कुमार के साथ 25 साल पहले साथ काम करने वाली तब्बू ने बताया कि उनका ये रूटीन लगभग तीन दशक से नहीं बदला है। तब्बू और अक्षय कुमार ‘तू चोर मैं सिपाही’ में फिल्म में काम किया था, जो साल 1996 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वो साथ में बतौर हीरो-हीरोइन नजर नहीं आए। साल 2000 की क्लासिक ‘हेरा फेरी’ में अक्षय और तब्बू थे, पर उनकी जोड़ी सुनील शेट्टी के साथ बनी थी।

‘भूत बंगला’ में साथ करने वाले हैं काम

अब फिल्ममेकर प्रियदर्शन अपनी हॉरर मूवी ‘भूत बंगला’ में दोनों को फिर से साथ ला रहे हैं। इतने सालों बाद अक्षय के साथ काम करने के बारे में तब्बू ने कहा, ‘उनका ह्यूमर और एनर्जी पहले जैसा ही है।’

‘जल्दी काम खत्म करके घर चला जाता है’

तब्बू ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा, ‘वो अब भी सुबह 4 बजे उठता है। जल्दी काम खत्म करता है और घर चला जाता है, जो हम बाकी लोगों के लिए बहुत अच्छी बात है। वह हमेशा कहता है, ‘जल्दी सोना चाहिए’ और सबको याद दिलाता है कि वह पार्टियों में नहीं जाता। उसका वह हिस्सा बिल्कुल नहीं बदला है। बेशक, हम सब अब बड़े हो गए हैं, लेकिन वह जो है, वह अब भी वही है।’

दिन में सिर्फ 8 घंटे काम करते हैं अक्षय

अक्षय ने एक बार Galatta से बात करते हुए कहा था, ‘मैं दिन में 8 घंटे काम करता हूं। मुझे पर्सनली लगता है कि आप कैमरे के सामने होते हैं और ये आपके हर रोम-रोम और हर भावना को कैद कर लेता है। 8 घंटे के बाद शरीर थक जाता है। कुल 24 घंटे होते हैं। 8 घंटे की नींद की जरूरत होती है। मैं बहुत अनुशासित जीवन जीता हूं। आपके शरीर को 8 घंटे नींद की जरूरत होती है। आपको खाने के लिए दो घंटे चाहिए होते हैं। आपको कसरत करने के लिए दो घंटे चाहिए होते हैं। परिवार के साथ समय बिताने के लिए कुछ घंटे चाहिए होते हैं। तो असल में कितना समय बचता है? एक बार जब मैं सेट पर होता हूं, तो मैं तब तक वहीं रहना चाहता हूं जब तक निर्देशक पैक अप करने को न कहे, जब तक कि मैं वॉशरूम नहीं जाना चाहता।’

सुबह 4 बजे जग जाते हैं अक्षय

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा दिन सुबह 4 से 4.30 बजे शुरू होता है। मैं रात 9 बजे से 9.30 बजे तक जल्दी सो जाता हूं। सुबह के वो दो घंटे ही मेरे लिए खाली समय होते हैं, क्योंकि उस समय मेरी बीवी और बच्चे सो रहे होते हैं। हर आदमी को 2-3 घंटे चाहिए होते हैं। मैं आप सभी से कहूंगा कि 2-3 घंटे ऐसे निकालें जब आप खुद के साथ अकेले हों। वो सबसे अच्छा समय होता है जब कोई आपको परेशान नहीं कर रहा होता। आपको उस समय एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं होती। आप बस बैठ सकते हैं, सोच सकते हैं, बस देख सकते हैं। फोन तो बिल्कुल नहीं, इंस्टाग्राम नहीं। फिर मैं 1-1.30 घंटे के लिए अपना वर्कआउट शुरू करता हूं।’

तब्बू और अक्षय सालों से नहीं मिले

तब्बू ने ’हेरा फेरी’ के बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से काम करने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि क्या उम्मीद करनी है। हेरा फेरी के बाद मैंने अक्षय के साथ काम नहीं किया था और हम इतने सालों में ज्यादा मिले भी नहीं थे। मैं प्रियन के संपर्क में रही थी, इसलिए मुझे पता था कि वह बिल्कुल वैसा ही इंसान होगा।वो वन टेक निर्देशक हैं, जो अपनी हर भावना के बारे में मुखरता से बात करते हैं।’

Spread the love