बीजापुर में माओवादियों के खिलाफ दो बड़े ऑपरेशन, कई आईईडी और ठिकाना बरामद

बीजापुर। जिले में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने दो बड़े और सफल अभियान चलाकर उनकी साजिशों को नाकाम कर दिया। भोपालपटनम और एडेड थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कार्रवाई के दौरान कई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के साथ माओवादियों का एक ठिकाना बरामद किया गया है।

पहले ऑपरेशन में माड़ेद थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने सोमनपल्ली–बांदेपारा कच्ची सड़क पर लगाए गए 10-10 किलो वजनी दो कमांड आईईडी बरामद किए। माओवादियों ने इन विस्फोटकों को सुरक्षा बलों के काफिले को नुकसान पहुंचाने और आवागमन बाधित करने के उद्देश्य से लगाया था। पुलिस और बीडीएस की सतर्कता से इन आईईडी को सुरक्षित तरीके से हटाया गया और बाद में मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

दूसरे अभियान में भोपालपटनम थाना क्षेत्र के कैंप कांडलापार्टी-2 से केरिपु 214 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने कोंडापडगु जंगल में सर्च और डी-माइनिंग अभियान चलाया। यहां 2-2 किलो वजनी दो प्रेशर आईईडी मिले, जिन्हें तुरंत नष्ट कर दिया गया।

इसके अलावा, जंगल में जमीन के नीचे दबे दो सफेद ड्रम भी बरामद किए गए, जिनमें माओवादियों का राशन रखा गया था। अधिकारियों के अनुसार, इन कार्रवाइयों से माओवादियों के नेटवर्क और सप्लाई व्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। जिले में सुरक्षा बलों की सतर्कता और अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Spread the love