संपत्ति विवाद में चाचा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

रायपुर। जिले के डी.डी. नगर थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर 2025 को संपत्ति विवाद के चलते एक गंभीर और हृदयविदारक घटना सामने आई। नेहा देवांगन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें खुलासा हुआ कि उनके पति जीवन देवांगन पर उनके भतीजे सुभाष देवांगन ने जेठ राजू उर्फ राजेंद्र देवांगन के सहयोग से धारदार हथियार से हमला किया।पुलिस के अनुसार, संयुक्त पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुभाष देवांगन इस बात से नाराज था कि उसके चाचा जीवन देवांगन ने संयुक्त घर को बेचने के लिए अग्रिम राशि ले ली थी। इसी आक्रोश में सुभाष ने चाकू से जीवन देवांगन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गर्दन, पेट, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपी द्वारा चाकू से हमला करते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सुभाष देवांगन को गिरफ्तार किया और हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इस मामले में जेठ राजू उर्फ राजेंद्र देवांगन ने खुद को निर्दोष बताते हुए घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। फिलहाल राजू फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

Spread the love