हैदराबाद. मध्यप्रदेश के धार ज़िले के बाग गाँव से ताल्लुक़ रखने वाले विश्वप्रसिद्ध बाग प्रिंट शिल्पकार शिल्प गुरु मोहम्मद यूसुफ़ खत्री ने हैदराबाद में अपनी पारंपरिक बाग प्रिंट कला का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिष्ठित जैपोर (Jaypore) ब्रांड के आमंत्रण पर आयोजित किया गया था।
बाग प्रिंट की इस जीवंत प्रस्तुति में हैदराबादवासियों ने बड़ी उत्सुकता से हिस्सा लिया। लोगों ने न केवल इस पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग कला को नज़दीक से देखा बल्कि स्वयं अपने हाथों से बाग प्रिंट के ठप्पे भी लगाए। इस अनुभव ने हस्तकला प्रेमियों को भारतीय प्राकृतिक रंगों, कपास के वस्त्रों और पारंपरिक डिज़ाइन की गहराई से परिचित कराया।
यह आयोजन हैदराबाद के दो प्रसिद्ध स्थलों — इनऑर्बिट मॉल और जैपोर के प्रमुख शोरूम — में हुआ। दोनों ही स्थानों पर कला प्रेमियों और डिज़ाइन विशेषज्ञों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि पारंपरिक भारतीय हस्तकलाओं के प्रति लोगों का आकर्षण आज भी अटूट है।
शिल्प गुरु मोहम्मद यूसुफ़ खत्री, जिन्हें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है और जिन्होंने गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है, पिछले कई वर्षों से बाग प्रिंट कला के संवर्धन और प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। वे अब तक 24 देशों की यात्रा कर इस अनूठी कला की पहचान विश्व स्तर पर स्थापित कर चुके हैं।
हैदराबाद में जैपोर द्वारा आयोजित यह प्रदर्शन न केवल बाग प्रिंट कला को नए दर्शकों से जोड़ने का माध्यम बना, बल्कि भारतीय हस्तशिल्प के गौरवशाली इतिहास को पुनः जीवंत करने का एक प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध हुआ।