अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ 56 गेंदों में ठोकी सेंचुरी

दुबई: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक के साथ एशिया कप 2025 की शुरुआत की है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत का सामना आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर यूएई से हो रहा है। यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ चार रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने अपने अंदाज में बैटिंग जारी रखी।

56 गेंदों पर वैभव की सेंचुरी

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से वह शतक तक पहुंचे। भारतीय पारी के 21वें ओवर में ही उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने इससे पहले इमर्जिंग एशिया कप कप में भी शतक ठोका था। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में यह वैभव का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 मुकाबले में भारत के लिए शतक ठोका था।

वैभव ने शुरुआत से ही यूएई के गेंदबाजों पर अटैक किया। शुरुआत 6 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ चार रन बनाए थे लेकिन चौथे ओवर में अली असगर के खिलाफ दो छक्के मारे। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 30 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद और भी ज्यादा विस्फोटक हो गए। 16वें ओवर में अङमद खुदादाद के खिलाफ उन्होंने तीन छक्के लगाए।

रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं वैभव

14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए 2025 का साल कमाल का रहा है। उन्होंने अभी तक इस साल टी20 में तीन शतक ठोके हैं। आईपीएल इतिहास में वह सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर अपना शतक लगा दिया था। इसके साथ ही टी20 में शतक लगाने वाले वह सबसे युवा बल्लेबाज हैं। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी वैभव पहले ही अपने नाम कर चुके हैं।

Spread the love