नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी भारत का प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट है। वैसे तो हर साल इसका आयोजन होता है लेकिन इस बार यह ज्यादा चर्चा में है। इसकी वजह है कि भारतीय क्रिकेट के लगभग सभी बड़े नाम विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। 24 दिसंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम इसमें हिस्सा ले रहे हैं। 8 जनवरी तक ग्रुप राउंड के मुकाबले होंगे। 12 जनवरी से नॉकआउट की शुरुआत होगी। 18 को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
विराट और रोहित के अलावा ऋषभ पंत, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा जैसे कई और स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में जलवा बिखेरेंगे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ही रहेगा। बीसीसीआई ने यह नियम बनाया है कि केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को कम से कम दो विजय हजारे मैचों में खेलना अनिवार्य है। इसी नियम के चलते ये बड़े खिलाड़ी मैदान पर उतर रहे हैं।
टूर्नामेंट का प्रारूप और टीमें
2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट और प्लेट श्रेणियों में कुल 38 टीमें भाग ले रही हैं। एलीट डिवीजन में 32 टीमें हैं, जिन्हें आठ-आठ टीमों के चार समूहों में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। हर एलीट ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। प्लेट ग्रुप में छह टीमें हैं। अगले सीजन के लिए टीमों का प्रमोशन और डिमोशन भी होगा।