‘महावतार नरसिम्हा’ में कॉपी किए गए ‘गॉड ऑफ वॉर’ के फाइट सीन? VIDEO देख यूजर्स ने मेकर्स की उड़ाईं धज्जियां!

‘महावतार नरसिम्हा’ जब कुछ महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी, तो इसने तहलका मचा दिया था। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस कदर गदर काटेगी और बंपर कमाई करेगी। जब OTT पर आई, तो और ब्लॉकबस्टर हो गई। मेकर्स ने दावा किया था कि ‘महावतार नरसिम्हा’ के कुछ फाइट सीन्स को प्रभास स्टारर ‘सालार’ से लिया था। और अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो चौंकाने वाला है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ‘महावतार नरसिम्हा’ के फाइट सीन्स को फिल्म ‘गॉड ऑफ वॉर’ से हूबहू कॉपी किया गया है।

वीडियो देख यूजर्स हैरान, एक-एक सीन कॉपी का आरोप

वीडियो देख यूजर्स हैरान हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर मेकर्स की धज्जियां उड़ा दी हैं। वीडियो में नरसिंह और हिरण्यकश्यप के बीच युद्ध का एक सीन दिखाया गया है और इसके साथ में ‘गॉड ऑफ वॉर’ में क्रेटोस और बलदुर के बीच मुकाबला दिखाया गया है।

मूव्स से लेकर टाइमिंग और कैमरा एंगल तक सेम होने का दावा

यूजर्स का मानना है कि ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘गॉड ऑफ वॉर’… दोनों सीन्स में मूव्स से लेकर टाइमिंग और कैमरा एंगल तक एकदम एक जैसे हैं। यहां तक कि कोरियोग्राफी भी कॉपी पेस्ट जैसी लग रही है। और तो और एक सीन ऐसा है, जिसमें हर फ्रेम God of War से कॉपी किया गया है।

The Incredible Hulk से भी कॉपी किए गए थे सीन्स

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें ‘महावतार नरसिम्हा’ के क्लाइमैक्स की तुलना The Incredible Hulk के आखिरी लड़ाई वाले सीन से की गई थी।

‘महावतार नरसिम्हा’ ने कितना कलेक्शन किया था?

‘महावतार नरसिम्हा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो sacnilk के मुताबिक, इसने देशभर में सभी भाषाओं से 250.29 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, वर्ल्डवाइड 325.74 करोड़ का कलेक्शन रहा था। यह फिल्म थिएटर्स में 25 जुलाई को रिलीज हुई थी।

Spread the love