उधर ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज हारी इंग्लैंड, इधर रोहित शर्मा ने बेन स्टोक्स की टीम को ट्रोल कर दिया

नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज हार गई है। 5 मैचों की सीरीज के पहले तीनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते। इस हार के साथ ही इंग्लैंड के एशेज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। करीब एक दशक से इंग्लैंड की टीम एशेज पर कब्जा नहीं जमा पाई है। विश्व के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल है और इसका जवाब इंग्लैंड से पूछा जा सकता है।

रोहित ने इंग्लैंड के लिए क्या कहा?

रोहित शर्मा ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल है, आप इंग्लैंड से पूछ सकते हो।’

इंग्लैंड की टीम ने पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच 8-8 विकेट से गंवा दिए। ये दोनों मैच तीन दिनों से भी कम समय में खत्म हो गए। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया। इसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी। हालांकि इसके बाद भी बेन स्टोक्स की टीम को आखिरी दिन 82 रनों से हार झेलनी पड़ी।

Spread the love