गुवाहाटी: ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर के 6 विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 408 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज के लिए 2-0 से अपने नाम कर लिया। यह हार भारत के टेस्ट इतिहास में एक और शर्मनाक अध्याय है क्योंकि रन के लिहाज से यह उनकी सबसे बड़ी हार है। भारत के सामने 549 रन का असंभव लक्ष्य था और उसकी पूरी टीम मैच के पांचवें और अंतिम दिन 140 रन पर आउट हो गई।
हार के बाद ऋषभ पंत ने क्या कहा?
टीम इंडिया की हार के बाद पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने निराशा जाहिर की। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘यह थोड़ा निराशाजनक है। एक टीम के तौर पर हमें बेहतर होने की जरूरत है। हमें विरोधी टीम को क्रेडिट देना होगा। हमें सीख लेकर एक टीम के तौर पर टिके रहने की जरूरत है। उन्होंने सीरीज में दबदबा बनाया लेकिन साथ ही, आप क्रेडिट को हल्के में नहीं ले सकते। हमें अपनी सोच को लेकर साफ होना था।’
ऋषभ पंत ने सिर्फ 20 रन बनाए
कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस मुकाबले में पूरी तरह शांत रहा। उन्होंने सिर्फ 20 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट फेंक दिया। वहां से टीम इंडिया पूरी तरह बैकफुट पर आ गई। दूसरी पारी में भी पंत कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने केशव महाराज की गेंद पर चौका और छक्का लगाया लेकिन जल्द ही आउट हो गए।