वॉशिंगटन: भारतीयों के लिए अमेरिका में नौकरी का सबसे अहम जरिया H-1B वीजा कार्यक्रम को लेकर नए चीजें सामने आई हैं। भारत में अमेरिकी दूतावास ने H-1B और H-4 वीजा आवेदकों के लिए वर्ल्डवाइड अलर्ट जारी किया है। इसके तहत अमेरिकी विदेश विभाग ने सभी वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट को जांचने के अपने स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल को बढ़ाया है। अलर्ट में कहा गया है कि यह कवायद H-1B कार्यक्रम का दुरुपयोग रोकने के वैश्विक प्रयास का हिस्सा है, साथ ही इससे अमेरिकी कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाओं को भर्ती करने में मदद मिलेगी। हालांकि दूतावार के दावे के उलट इससे भारतीय की चिंता बढ़ी हुई है क्योंकि इस स्क्रीनिंग से कई तरह की दिक्कतें आवेदकों के सामने आ रही हैं। वहीं कंपनियों में भी एक हड़बड़ी दिख रही है।
अमेरिकी दूतावास के इस वर्ल्डवाइड अलर्ट की घोषणा 22 दिसंबर को की गई है। यह सभी H-1B और H-4 आवेदकों पर लागू होता है। अब कांसुलर अधिकारी स्टैंडर्ड वीजा स्क्रीनिंग प्रक्रिया के हिस्से के रूप में ऑनलाइन उपस्थिति समीक्षा करेंगे। इसमें आवेदक की पृष्ठभूमि को वेरिफाई करने के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल, सार्वजनिक डिजिटल फुटप्रिंट और ऑनलाइन समीक्षा शामिल है।
कंपनियों में चिंता
इस अलर्ट के बाद एपल, गूगसल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने वीजा कर्मचारियों को यात्रा ना करने के लिए कहा है। कंपनियों ने अपने वीजा कर्मचारियों को मेमो भेजकर यात्रा ना करने की चेतावनी दी है। एपल की इमिग्रेशन टीम ने कहा है कि जिन कर्मचारियों के पास वैध H-1B वीजा स्टैम्प नहीं है, वे फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से बचें।माइक्रोसॉफ्ट ने H-1B/H-4 पर कर्मचारियों से कहा कि नए सोशल मीडिया स्क्रीनिंग के कारण वीजा अपॉइंटमेंट रीशेड्यूलिंग और स्टैम्पिंग में देरी हो रही है। कंपनी ने इसे तेजी से बदलती स्थिति बताया है। कंपनी ने कहा है कि जो कर्मचारीअमेरिका से बाहर हैं, वह अपने वर्तमान वीजा की समय सीमा समाप्त होने से पहले लौट आएं।
वीजा एप्लीकेशन लिए जा रहे हैं
इस अलर्ट के साथ ही ये भी बताया गया है कि अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास H-1B और H-4 नॉन-इमिग्रेंट वीजा एप्लीकेशन स्वीकार करना और प्रोसेस करना जारी रखे हुए हैं। दूतावास ने आवेदकों को सलाह दी है कि वे जितनी जल्दी हो सके अप्लाई करें। साथ ही इन वीजा कैटेगरी की प्रोसेसिंग में ज्यादा समय लगने के लिए भी आवेदक तैयार करें।माइक्रोसॉफ्ट ने H-1B/H-4 पर कर्मचारियों से कहा कि नए सोशल मीडिया स्क्रीनिंग के कारण वीजा अपॉइंटमेंट रीशेड्यूलिंग और स्टैम्पिंग में देरी हो रही है। कंपनी ने इसे तेजी से बदलती स्थिति बताया है। कंपनी ने कहा है कि जो कर्मचारीअमेरिका से बाहर हैं, वह अपने वर्तमान वीजा की समय सीमा समाप्त होने से पहले लौट आएं।
वीजा एप्लीकेशन लिए जा रहे हैं
इस अलर्ट के साथ ही ये भी बताया गया है कि अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास H-1B और H-4 नॉन-इमिग्रेंट वीजा एप्लीकेशन स्वीकार करना और प्रोसेस करना जारी रखे हुए हैं। दूतावास ने आवेदकों को सलाह दी है कि वे जितनी जल्दी हो सके अप्लाई करें। साथ ही इन वीजा कैटेगरी की प्रोसेसिंग में ज्यादा समय लगने के लिए भी आवेदक तैयार करें।