टीना डाबी क्यों हो रही हैं ट्रोल, सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक पर घेराव, जानें मामला

बाड़मेर: राजस्थान की चर्चित आईएएस बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। इस चर्चा का कारण पिछले दिनों बाड़मेर में छात्राओं ने काॅलेज में फीस बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया था। इस दौरान छात्राओं का एक बयान बड़ा बवाल खड़ा कर गया। छात्राओं ने कहा कि कलेक्टर मेडम रोल मॉडल नहीं है, बल्कि रील स्टार है। इस घटना पर जमकर बवाल भी हुआ। छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। इसके बाद लोगों का विरोध बढ़ने पर बाड़मेर के एसपी को माफी मांगनी पड़ी थी। वहीं टीना डाबी को भी अपनी सफाई देनी पड़ी। तब से टीना डाबी सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। लगातार अपने नवाचारों के कारण सुर्खियों में रहने वाली टीना डाबी अब अचानक क्यों ट्रोल हो रही हैं। आईए जानते है

टीना डाबी नेे रील स्टार क​हने पर यह दी सफाई, तो एसपी ने भी मांगी माफी

बाड़मेर में कलेक्टर टीना डाबी को रील स्टार कहने पर हुए हंगामे के बाद उनकी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश बताई। उन्होंने खुद पर लगाए गए सभी आरोपी को नकारा हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला अब शांत हो चुका है। कुछ लोगों ने बस सोशल मीडिया पर जिंदा कर रखा है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया है, केवल मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कुछ छात्राएं फीस बढ़ाने के मामले में प्रदर्शन कर रही थी। छात्राएं माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थी, इसलिए पुलिस उन्हें समझाने के लिए थाने ले गई थी। इधर, घटना के दिन छात्राओं को पुलिस थाने ले जाने पर जमकर बवाल हुआ। वहीं, मामला बढ़ता देखकर बाड़मेर एसपी ने लोगों से माफी भी मांगी।

काॅलेज के बाहर पड़ी गन्दगी मैडम क्यों नहीं दिखती?

आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान छात्राओं के टीना डाबी को रील स्टार कह देने के बाद उन्हें पुलिस थाने में बैठा दिया गया था। इस घटना पर काफी बवाल हुआ और बाड़मेर के एसपी को माफी मांगनी पड़ी। इधर, थाने में बैठी छात्राओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रही है कि मैडम जहां भी सफाई अभियान होता है, वहां चली जाती है। वह रील स्टार ही तो है, उन्हें हमारे कॉलेज के सामने की सड़क के पास जो ढेर सारी गंदगी पड़ी हुई है, वह क्यों नहीं दिखती है? वहां कितना कचरा पड़ा है, क्या वहां नवो बाड़मेर अभियान नहीं चल सकता। अगर उनको रील स्टार कहा है, तो कहां गलत कहा है?

राष्ट्रपति हाथों मिला पुरस्कार, लेकिन फिर भी उठे सवाल

बीते दिनों टीना डाबी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित किया गया था। पिछले एक साल में बाड़मेर में जल शक्ति अभियान और जल संचय जन भागीदारी योजनाओं के लिए किए गए कार्यों के लिए टीना डाबी को सम्मानित किया गया था। इसको सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने टीना डाबी के पेश किए गए आंकड़ों पर सवाल उठाएं। इसको लेकर बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लोकसभा में विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान कहा कि सम्मान पाने के लिए आईएएस टीना डाबी ने गलत आंकड़े पेश किए। एक वर्ष के वास्तविक कार्यों के स्थान पर पिछले 4-5 वर्षों के संकलित आंकड़े प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि सिर्फ वाहवाही लूटने और सम्मान पाने के लिए टीना डाबी ने जानबूझकर यह षड्यंत्र किया।

कौन हैं टीना डाबी

टीना डाबी राजस्थान की सबसे चर्चित आईएएस में से एक हैं, जो अभी वर्तमान में बाड़मेर की जिला कलेक्टर हैं। 2016 बैच की आईएएस अधिकारी है, जिन्होंने 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी एक्जाम क्रैक किया और ऑल इंडिया में सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल की। टीना डाबी अपने नवाचारों को लेकर प्रदेश में चर्चा में रहती हैं। हाल ही बाड़मेर में उनका स्वच्छता अभियान नवो बाड़मेर काफी लोकप्रिय रहा।

Spread the love