मेलबर्न: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एमसीजी की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ढेर करके जो उम्मीद जगाई थी, वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धूमिल कर दी है। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में आज (26 दिसंबर) को इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सस्ते में ढेर हो गई है। इंग्लैंड के लिए महज इतना ही सुकून रहा है कि टीम 100 रन से कम के स्कोर पर सिमटने से बाल-बाल बच गई, जिसके लिए गस एटकिंसन जिम्मेदार रहे हैं। एटकिंसन ने धुआंधार अंदाज बल्लेबाजी करते हुए एकसमय 91 रन पर 9 विकेट खो चुकी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया है। मिचेल स्टार्क, माइकल नेजर और स्कॉट बोलैंड की खूंखार गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम 110 रन पर सिमट गई है। स्टार्क ने 2, नेजर ने 4 और बोलैंड ने 3 विकेट, जबकि कैमरुन ग्रीन ने 1 विकेट लिया है।
इससे पहले 3 टेस्ट हारकर सीरीज गंवाकर बॉक्सिंग-डे टेस्ट में इज्जत बचाने उतरे इंग्लैंड के लिए गेंदबाजों ने बड़ा काम किया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया को जोश टंग के नेतृत्व में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने महज 152 रन पर लुढ़का दिया था। इससे लग रहा था कि इंग्लैंड इस टेस्ट में खास इरादे से उतरा है, लेकिन बल्लेबाजी में फिर लापरवाह रवैये ने उसकी लुटिया डुबो दी है। इस मैच में पहले ही दिन तीन सेशन के खेल में 20 विकेट गिर चुके हैं। इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पर्थ में भी ऐसे ही विकेटों की झड़ी लगी थी और वह मैच दो दिन में ही खत्म हो गया था।
नहीं मिल रहा था आखिरी विकेट, ग्रीन ने पहली गेंद में किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 9 बल्लेबाज 91 रन पर पवेलियन भेज दिए थे, लेकिन आखिरी विकेट नहीं मिल रहा था। गस एटकिंसन एक छोर पर खड़े होकर दनादन शॉट्स खेले जा रहे थे। इससे लग रहा था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली पारी में रनों का ज्यादा अंतर नहीं रहेगा। करीब 6 ओवर तक यह संघर्ष चला। अपने प्रमुख गेंदबाजों के विकेट नहीं ले पाने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कैमरुन ग्रीन को पारी का उनका पहला ओवर फेंकने का मौका दिया। ग्रीन बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन गेंद से उन्होंने स्मिथ को निराश नहीं किया और पहली ही गेंद पर एटकिंसन का स्टंप उखाड़कर इंग्लैंड की पारी समाप्त कर दी।
जो रूट ने फिर से बनाया डक
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड का बैटिंग लाइनअप महज 30 ओवर में तहसनहस कर दिया है। इंग्लैंड के पहले 4 विकेट ही महज 16 रन पर गिर चुके थे। जो रूट इस बार माइकल नेजर का शिकार बने और फिर से 0 रन पर सिमट गए। यह इस सीरीज में रूट का दूसरा डक है। इससे पहले वे पर्थ में भी दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए थे। हैरी ब्रूक ने 34 गेंद में 41 रन की पारी खेलकर वनडे के अंदाज में गेंदबाजों पर वर्चस्व बनाने की कोशिश की। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। लेकिन पिच ऐसी बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि खूंटा गाड़कर एक छोर थामने के लायक थी। ब्रूक को बोलैंड ने एलबीडब्ल्यू किया और फिर से विकेटों की झड़ी लग गई। ब्रूक के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स (16 रन) और गस एटकिंसन (28 रन) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। स्टार्क ने 23 रन देकर 2, नेजर ने 45 रन देकर 4, बोलैंड ने 30 रन देकर 3 और ग्रीन ने बिना कोई रन दिए 1 विकेट लिया है।
ऑस्ट्रेलिया भी 152 रन पर सिमटा था
इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उस समय माहौल में गर्मी ला दी थी, जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटों की झड़ी लग गई। ऑस्ट्रेलिया को जोश टंग ने करारे झटके दिए और उसे 152 रन पर ही समेट दिया। उस्मान ख्वाजा (29 रन), एलेक्स कैरी (20 रन) के बाद आखिर में माइकल नेजर (49 गेंद में 35 रन) ने किसी तरह टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। टंग ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि एटकिंसन ने 28 रन देकर 2 और ब्रायडन कार्से व बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट चटकाया।