IAS ने माफी मांगी,फिर भी लोग आक्रोशित:भोपाल सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन, FIR के लिए थाने पहुंचेंगे ब्राह्मण समाज के लोग

आईएएस अफसर संतोष वर्मा ने रविवार को एमपी अजाक्स का प्रांताध्यक्ष बनने के बाद ये बयान दिया था। इस बयान का विरोध हुआ तो उन्होंने माफी मांग ली। इसके बाद भी उनके खिलाफ ब्राह्मण समाज का आक्रोश कम नहीं हो रहा है।

कई जिलों में होगा विरोध प्रदर्शन आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ आज कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन होंगे। ब्राह्मण समाज के लोग अलग-अलग जिलों में संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने जाएंगे।

विवाद के बाद आईएएस वर्मा ने भास्कर से बातचीत में मांगी माफी IAS अधिकारी संतोष वर्मा ने ब्राह्मण की बेटियों को लेकर अपने बयान पर माफी मांगी। वर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मेरा भाषण 27 मिनट का था, लेकिन 2 सेकेंड की क्लिप को चलाकर इसे प्रचारित किया गया है।

सवाल: जो आर्थिक रूप से सक्षम हो गए हैं, उन्हें आरक्षण छोड़ देना चाहिए?

ऐसा लगता है कि सामाजिक पिछड़ापन दूर हो गया है तो रोटी-बेटी का संबंध जोड़ना चाहिए। रोटी-बेटी का व्यवहार हो गया तो फिर कोई बात ही नहीं रहेगी। इंदौर के जज के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने और जेल जाने के मामले पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस जज ने एफआईआर दर्ज कराई थी, वे खुद भी सस्पेंड हो चुके हैं। मामला न्यायालय में लंबित है, इसलिए वे इस पर और टिप्पणी नहीं करना चाहते।

Spread the love