नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। बीमार होने की वजह से स्मिथ सीरीज का तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। उस मैच में नियमित कप्तान पैट कमिंस कप्तानी कर रहे थे। वर्कलोड मैनेज करने की वजह से कमिंस को आराम दिया गया है। 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत होगी। यह सीरीज का चौथा मुकाबला है और ऑस्ट्रेलिया पहले तीन को अपने नाम कर चुका है।
मैच से पहले प्लेइंग इलेवन पर फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़ी घोषित कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्रिसमस की सुबह टीम के आखिरी प्रैक्टिस सेशन के बाद बताया कि चयनकर्ता पिच का एक और बारीकी से निरीक्षण करना चाहते हैं, इससे पहले कि वे अंतिम निर्णय लें। स्मिथ ने पिच को काफी रोएंदार बताया और कहा कि इस पर लगभग 10 मिमी घास है। उम्मीद है कि यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी।