सैफ पर हमला: जब शहजाद पहुंचा तब सो रहे थे सिक्योरिटी गार्ड, जेह के कमरे से मिली टोपी, पुलिस कराएगी DNA टेस्ट
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि हमलावर सतगुरु शरण अपार्टमेंट की बिल्डिंग में दीवार फांदकर घुसा था। उस वक्त सिक्योरिटी गार्ड्स सो रहे थे और तब वह एक्टर के घर में घुस गया। मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को हाल ही ठाणे से गिरफ्तार किया था और पूछताछ कर रही है। वह फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है। मुंबई पुलिस शहजाद को मंगलवार, 21 जनवरी को सैफ के घर ले गई और क्राइम सीन रीक्रिएट किया। इस रीक्रिएशन के बाद पुलिस ने कई और खुलासे किए हैं।
मालूम हो कि क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए मुंबई पुलिस शहजाद को सैफ के घर और सोसाइटी के अलावा उन जगहों पर भी ले गई, जहां वह एक्टर पर हमले से पहले और बाद में गया था। शहजाद ने जिस जगह खाना खाया, जहां कपड़े बदले और जहां से ट्रेन ली, वहां भी उसे पुलिस लेकर गई और एक-एक जानकारी जुटाई।
जेह के कमरे से मिली आरोपी की टोपी, बाल का DNA टेस्ट
शहजाद के लिए पुलिस ने वैसा ही बैग भी तैयार किया था, जैसा उसने इस वारदात को अंजाम देने के वक्त पहना था। क्राइम सीन रीक्रिएट करते वक्त पुलिस को सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे से आरोपी की टोपी भी मिली है। इसमें एक बाल मिला है, जिसे डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।
क्राइम सीन रीक्रिएशन के बाद किए ये खुलासे
1. 'ईटाइम्स' के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब हमलावर बिल्डिंग की चारदीवारी फांदकर अंदर घुसा तो, दोनों सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे।' 2. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मेन गेट और बिल्डिंग के कॉरिडोर में कोई सीसीटीवी नहीं लगे और इस वजह से घुसपैठिए का पता नहीं चल सका। 3. हमलावर ने बिल्डिंग में घुसने से पहले अपने जूते निकालकर बैग में रख लिए और फोन भी स्विच ऑफ कर लिया ताकि आवाज न हो और किसी को पता न चले। 4. जांच के दौरान पता चला कि एक सिक्योरिटी गार्ड केबिन में सो रहा था और दूसरा गेट के पास। सर्विलांस कैमरे न होने के कारण सिक्योरिटी में सेंध लगी और हमलावर सैफ के घर में घुसने में कामयाब रहा।
पांच-छह महीने से मुंबई में रह रहा था शहजाद
इससे पहले डीसीपी जोन 9 के दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि शहजाद पांच-छह महीने से मुंबई में रह रहा था, और फिर वापस चला गया था। लेकिन वह सैफ पर हमले से 15 दिन पहले वापस मुंबई आ गया था। वह एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था। फिलहाल शहजाद 5 दिन की पुलिस कस्टडी में है।
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने कई टीवी शोज किए हैं और आज इंडस्ट्री का पॉप्युलर चेहरा हैं। उन्होंने अब OTT में भी कदम रखा है। फैंस भी उन्हें भरपूर प्यार…
फिल्म 'रॉक ऑन' से फरहान अख्तर, 'काई पो चे' से सुशांत सिंह राजपूत और 'केदारनाथ' से सारा अली खान को बड़े पर्दे पर लॉन्च करने वाले डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने…