'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू के घर पर इनकम टैक्स के छापे के बाद अब 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार निशाने पर आ गए हैं। इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार, 22 जनवरी को सुकुमार के घर और ऑफिस पर रेड मारी। सुकुमार को इसका अंदाजा भी नहीं था और वह हैरत में थे। बताया जा रहा है कि जिस वक्त सुकुमार के घर IT विभाग ने छापा मारा, उस वक्त सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे।'साक्षी पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकुमार को आईटी अधिकारी एयरपोर्ट से ही उनके घर ले गए। कई घंटों तक डायरेक्टर के घर और ऑफिस की तलाशी चली, पर अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छापेमारी किस उद्देश्य से की गई थी। इस मामले में अभी तक इनकम टैक्स विभाग की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
IT की 55 टीमों की छापेमारी, 'पुष्पा 2' के प्रोड्यूसर्स के ठिकानों की तलाश
इससे पहले इनकम टैक्स विभाग की लगभग 55 टीमों ने हैदराबाद में आठ से अधिक स्थानों पर अचानक छापेमारी की। 21 जनवरी की सुबह शुरू हुई यह छापेमारी देर शाम तक जारी रही। छापेमारी में 'पुष्पा 2' के प्रोड्यूसर्स नवीन येरनेनी और मैत्री मूवी मेकर्स के संस्थापक रविशंकर येलमंचिली के कार्यालयों और संपत्ति पर भी छापा मारा गया।'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू के घर पर भी मारा था छापा
इससे पहले राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर 'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू, उनकी बेटी और 8 रिश्तेदारों के घर रेड मारी गई थी। यह छापेमारी तेलंगाना आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में की थी। दिल राजू के घर पर आईटी विभाग ने सुबह रेड मारी और उनके अन्य ठिकानों की भी जांच की थी।
'पुष्पा 2' कलेक्शन
सुकुमार की बात करें, तो वह फिलहाल 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता इंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म ने देशभर में 1229.40 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 1737 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। 'पुष्पा 2' को बॉक्स ऑफिस पर 48 दिन हो चुके हैं।