एक पारी और 19 रन से जीती दिल्ली
मैच में टॉस जीतकर मेजबान दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बैटिंग का बुलावा मिलने पर रेलवे की टीम पहली पारी में सिर्फ 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दिल्ली ने आयुष बदोनी और सुमित माथुर के शानदार अर्धशतकों की मदद से 374 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इस तरह रेलवे पहली पारी के आधार पर दिल्ली से 133 रन पिछड़ गई। मगर रेलवे दूसरी पारी में सिर्फ 114 रन पर ही सिमट गई। इस तरह पारी और 19 रन से दिल्ली ने मैच अपने नाम किया।
मैच में टॉस जीतकर मेजबान दिल्ली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बैटिंग का बुलावा मिलने पर रेलवे की टीम पहली पारी में सिर्फ 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दिल्ली ने आयुष बदोनी और सुमित माथुर के शानदार अर्धशतकों की मदद से 374 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इस तरह रेलवे पहली पारी के आधार पर दिल्ली से 133 रन पिछड़ गई। मगर रेलवे दूसरी पारी में सिर्फ 114 रन पर ही सिमट गई। इस तरह पारी और 19 रन से दिल्ली ने मैच अपने नाम किया।