बुमराह को आईपीएल के अलावा दुनिया की किसी भी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। वहीं स्टार्क भी अपने देश की टीम के अलावा थोड़ा-बहुत आईपीएल और बीबीएल में खेलते हुए नजर आए हैं। वहीं राशिद इस खिलाड़ियों की तुलना में बहुत ज्यादा लीग क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि राशिद टी20 इंटरनेशनल में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 161 विकेट हैं। राशिद 4 विकेट और ले लेते हैं तो वो टॉप पर बैठे टिम साउदी (164) को पीछे छोड़ देंगे।