SA20-केप टाउन ने ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हराया:कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए, रिकेल्टन का अर्धशतक

MI केप टाउन ने SA20 लीग 2025 के 25वें मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हरा दिया। बुधवार को न्यूलैंड्स में केप टाउन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप 19.2 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। केप टाउन ने 108 रन के टारगेट को 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।

केप टाउन के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

बेडिंगम ने 45 रन बनाए

सनराइजर्स की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी डेविड बेडिंगम ने खेली। बेडिंगम ने 45 गेंदों पर 45 रन 5 चौकों की मदद से बनाए। कप्तान एडन मार्करम इस मैच में रन बनाने के लिए जूझते नजर आए और उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 10 रन की पारी खेली। केप टाउन के लिए बॉश के अलावा कगिसो रबाडा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।

रिकेल्टन ने 59 रन की पारी खेली 

केप टाउन के लिए मैच में ओपनर बल्लेबाज वान डर डसेन ने 30 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली जबकि रयान रिकेल्टन ने 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। रयान ने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का और 8 चौके लगाए।

टूर्नामेंट के प्लेऑफ तीन स्थानों पर होंगे

ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। यह दोनों मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे।

SA20 के शुरुआती दोनों सीजन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीते

इस लीग के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 February 2025
सेंचुरियन: अफगानिस्तान के सुपरस्टार स्पिनर राशिद खान अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। राशिद खान ने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर अब…
 01 February 2025
नई दिल्ली: दो दिलों के मिलने की ये कहानी थोड़ी पुरानी है। तब लव लेटर और ग्रीटिंग्स भेजने का जमाना था। लड़के-लड़कियां खुले आम सड़कों या रेस्टोरेंट में नहीं मिल सकते…
 01 February 2025
​सेंचुरियन: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने सिर्फ 26 साल की उम्र में एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। राशिद अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट…
 01 February 2025
नई दिल्ली: फैंस के लिए अपने क्रिकेट हीरोज से मिलने के लिए सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसना आम बात है, लेकिन ऐसा अक्सर इंटरनेशनल मैच में होता है। मगर अरुण जेटली…
 30 January 2025
MI केप टाउन ने SA20 लीग 2025 के 25वें मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हरा दिया। बुधवार को न्यूलैंड्स में केप टाउन ने टॉस जीतकर पहले…
 30 January 2025
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव 30 जनवरी से मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलते नजर आएंगे। उन्हें यूपी की रणजी टीम में शामिल किया गया है। UPCA ने बुधवार को…
 30 January 2025
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल ने इंडियंन कैप्टन सूर्यकुमार यादव की बैटिंग की आलोचना की है।50 साल के इंग्लिश कमेंटेटर ने क्रिकबज पर कहा- 'आप हर गेंद को बाउंड्री पर…
 30 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई बैटर उस्मान ख्वाजा ने गॉल टेस्ट में दोहरा शतक लगा दिया है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट पर 475 रन…
 30 January 2025
चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी लाहौर में 16 फरवरी को होगी। इसका आयोजन महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए हजूरी बाग किले में होगा। इतना ही नहीं, यहां फोटो शूट के…
Advt.