कांग्रेस बोली-हिंडनबर्ग बंद होने से 'मोडाणी' को क्लीन चिट नहीं:आज भी जहां देखो वहां अडाणी

अडाणी ग्रुप पर आरोप लगाने वाली अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद होने जा रही है। 15 जनवरी को कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा की थी।

हिंडनबर्ग बंद होने की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाया कि, रिसर्च कंपनी के बंद होने का मतलब यह नहीं है कि मोडाणी को क्लीन चिट मिल गई। आज भी जहां देखो वहां अडाणी हैं। एक कंपनी के बंद होने से सवाल नहीं बदल जाएंगे।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बड़ा लेटर भी सोशल मीडिया X पर जारी किया। जयराम ने लिखा, रिसर्च कंपनी ने अडाणी पर जो आरोप लगाए थे वह आज भी गंभीर हैं।इसमें राष्ट्रीय हित की कीमत पर प्रधानमंत्री के करीबी मित्रों को और समृद्ध करने के लिए भारत की विदेश नीति का दुरुपयोग शामिल है।

जयराम ने लेटर में लिखा, जनवरी 2023 में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट इतनी गम्भीर साबित हुई थी कि भारत के सुप्रीम कोर्ट को उसमें अडाणी ग्रुप जिसे किसी और का नहीं, खुद प्रधानमंत्री का संरक्षण प्राप्त है, उसके खिलाफ सामने आए आरोपों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट में मोदानी महाघोटाले के केवल एक हिस्से प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन को ही कवर किया गया था। जनवरी-मार्च 2023 के दौरान अडानी महाघोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने हम अडानी के हैं कौन (HAHK) सीरीज के तहत प्रधानमंत्री से 100 सवाल पूछे थे- इनमें से केवल 21 सवाल ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए खुलासों से संबंधित थे।

हिंडनबर्ग फाउंडर नाथन एंडरसन का ऐलान, हिंडनबर्ग कंपनी बंद होगी 

अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन ने 15 जनवरी को कंपनी बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि एंडरसन ने कंपनी बंद करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया। हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी।

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्टों ने भारत के अडाणी ग्रुप और इकान इंटरप्राइजेज सहित कई कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया था। अगस्त 2024 में हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है।

नाथन एंडरसन ने लिखा-

QuoteImage

जैसा कि मैंने पिछले साल के अंत से ही अपने परिवार, दोस्तों और अपनी टीम के साथ शेयर किया। मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने का निर्णय लिया है। प्लानिंग ये थी कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उनके पूरे होते ही इसे बंद कर दिया जाएगा। और हाल ही में जिन पोंजी मामलों को हमने पूरा किया है और नियामकों के साथ साझा कर रहे हैं, वह दिन आज ही है।

QuoteImage

नाथन एंडरसन ने नोट में लिखा...

​​​मैं यह सब खुशी से लिख रहा हूं। इसे बनाना मेरे जीवन का सपना रहा है। मुझे शुरू में नहीं पता था कि क्या कोई संतोषजनक रास्ता खोजना संभव होगा। यह कोई आसान ऑप्शन नहीं था। लेकिन मैं खतरे को लेकर अनुभवहीन था। मैग्नेट की तरह इसकी तरफ खिंचा चला गया।

तो, अब क्यों न भंग किया जाए? कोई खास बात नहीं है- कोई खास खतरा नहीं, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं और कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है। किसी ने एक बार मुझसे कहा था कि एक तय पॉइंट पर एक सफल करियर एक स्वार्थी कार्य बन जाता है। शुरुआत में मुझे लगा कि मुझे खुद को कुछ चीजें साबित करने की जरूरत है। अब मुझे आखिरकार खुद के साथ कुछ आराम मिला है, शायद मेरे जीवन में ये पहली बार है।

मैं अपने परिवार के साथ समय बिताने, अपने शौक पूरे करने और सफर करने के लिए उत्सुक हूं। मैंने उनके लिए पैसा कमाया है। मैं अपना पैसे इंडेक्स फंड और कम तनाव देने वाली चीजों में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहा हूं। फिलहाल मैं इस पर कॉन्सन्ट्रेट कर रहा हूं कि मैं मेरी टीम के सभी लोग उस जगह पर पहुंचें, जहां वे आगे बढ़ना चाहते हैं।

मुझे उम्मीद है कि जब हम अपनी प्रोसेस को पूरी साझा कर लेंगे, तब कुछ सालों में मुझे किसी का मैसेज मिलेगा, जो इसे पढ़ेगा (शायद आप)। जो इसी जुनून को अपनाएगा, यह कला सीखेगा और तमाम बाधाओं के बावजूद किसी ऐसे विषय पर रोशनी डालने का भरोसा पाएगा, जिसे इसकी जरूरत है। यह मेरा दिन बना देगा, भले ही तब मैं संगीत सीखने, बगीचा लगाने या जो भी मैं आगे करने की योजना बनाऊं, उसमें व्यस्त रहूं।

मैं परिवार और दोस्तों से उन पलों के लिए माफी चाहता हूं जब मैंने आपको नजरअंदाज किया और मेरा ध्यान कहीं और चला गया। अब मैं आप सभी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का इंतजार नहीं कर सकता हूं।

अंत में, मैं हमारे रीडर का आभार जताना चाहता हूं। सालों से आपके जोशीले संदेशों ने हमें ताकत दी है। और यह मुझे बार-बार याद दिलाता है कि दुनिया में अच्छाई भरी हुई है। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं इससे अधिक की कभी उम्मीद नहीं कर सकता। यह सब शुभकामनाएं हैं।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 January 2025
पंजाब के बठिंडा के प्रताप नगर में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इमिग्रेशन एजेंट गुरप्रीत सिंह जोड़ा उर्फ सनी के घर पर छापेमारी की। एक दर्जन से अधिक एनआईए…
 22 January 2025
इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम वाले अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा- ऐसा कोई नहीं है जो कह सके कि आपको यह करना…
 22 January 2025
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने घोषणा पत्र का दूसरा हिस्सा जारी कर दिया। इसमें पार्टी ने सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी…
 22 January 2025
हरियाणा के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी की नई तस्वीर सामने आई है। इसमें दुल्हन बनी हिमानी दोनों भाईयों के साथ फेरों की जगह…
 22 January 2025
फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 58वां दिन है। आज…
 22 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 1 बजे दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दिल्ली भाजपा ने बताया कि पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे। वे…
 22 January 2025
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले की सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और…
 22 January 2025
हमले के 6 दिन बाद बांद्रा पुलिस सैफ अली खान का बयान दर्ज करने उनके घर पहुंची है। एक्टर मंगलवार को लीलावती से डिस्चार्ज होकर घर आए हैं। मुंबई पुलिस…
 22 January 2025
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा में बुधवार सुबह एक ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग गंभीर…
Advt.