कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा में बुधवार सुबह एक ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सावनूर से फल और सब्जियां ले जा रहे ट्रक में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। यालापुरा में लगे मेले में इन फल-सब्जियों को पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे सावनूर-हुबली हाइवे पर ट्रक ड्राइवर दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में कट्रोल खो दिया और खाई में गिर गया।
SP एम नारायण ने बताया कि हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 15 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें कुछ गंभीर रूप से घायल हुए। सड़क पर घाटी की ओर कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी।
शवों को निकालने के लिए क्रेन लगाई गई
पुलिस ने बताया कि शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। खाई में ऊपर-नीचे जगह होने के कारण पहुंचना मुश्किल हो रहा था। मृतकों की पहचान फैयाज जमखंडी (45), वसीम मुदगेरी (35), एजाज मुल्ला (20), सादिक बाशा (30), गुलाम हुसैन जावली (40), इम्तियाज मुलाकेरी (36), अल्फाज जाफर मंडक्की(25), जिलानी अब्दुल जखाती (25), असलम बाबुली बेनी (24) के रूप में हुई है।
कर्नाटक के सिंधनूर में भी सड़क दुर्घटना, 4 की मौत
कर्नाटक के रायचूर में भी शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। यहां एक गाड़ी पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके घरवालों को सौंप दिया गया। मामला सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। इस हादसे को लेकर अभी और जानकारी सामने नहीं आई है।
सिद्धारमैया बोले- दोनों एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों के घरवालों को मुआवजा मिलेगा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दोनों मामलों को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा- उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुर और रायचूर जिले के सिंधनूर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल 14 लोगों की मौत की खबर सुनकर दिल दहल गया।
सिद्धारमैया ने कहा- मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। इन दुखद घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मृतकों के परिवारों को सरकार मुआवजा देगी।