भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने घोषणा पत्र का दूसरा हिस्सा जारी कर दिया। इसमें पार्टी ने सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त पढ़ाई का वादा किया है। इसके साथ ही यूपीएससी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एक बार 15,000 रुपए देने की भी घोषणा की गई है। पार्टी ने दिल्ली के पॉलिटेक्निक और कौशल केंद्रों में पढ़ने वाले एससी वर्ग के छात्रों को डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर 1,000 रुपए मासिक वजीफा देने का भी वादा किया है।
भाजपा के संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घरेलू मेड के कल्याण के लिए बोर्ड बनाने का ऐलान किया। घरेलू नौकरों और ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना कवर देने का भी आश्वासन दिया है। इसके साथ ही महिला मेड को छह महीने का पेड मातृत्व अवकाश दिलाने का ऐलान किया है।
इससे पहले 17 जनवरी को भाजपा ने संकल्प पत्र का पहला हिस्सा जारी किया था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र को 'विकसित दिल्ली की नींव' बताया था।
उन्होंने दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए, गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी देने का वादा किया। होली-दीवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर देने का भी ऐलान किया।
उन्होंने कहा था कि मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए दिए जाएंगे और 6 पोषण किट भी दी जाएंगी। दिल्ली में बिजली, बस और पानी को लेकर मौजूदा सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, वह जारी रहेंगी।
नड्डा ने बताया था कि 60-70 साल के बुजुर्गों के मिलने वाली पेंशन ₹2000 से बढ़ाकर ₹2500 की जाएगी। विधवा, दिव्यांगों और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ₹3000 रुपए पेंशन मिलेगी।
दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में अटल कैंटीन योजना के तहत गरीबों को 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी। उधर, अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। कहा- इसमें कानून-व्यवस्था सुधारने पर एक लाइन नहीं थी।
केजरीवाल बोले- BJP जीती तो फ्री की योजनाएं बंद कर देगी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने दो संकल्प पत्रों में मोहल्ला क्लिनिक बंद कर करने, सरकारी स्कूलों में फ्री शिक्षा बंद करने का ऐलान कर दिया। भाजपा चुनाव ही दिल्ली की योजनाएं बंद करने के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा, भाजपा फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद कर देगी। केजरीवाल ने कहा, गलत बटन दबा दिया तो ये लोग दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे।