प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 1 बजे दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। दिल्ली भाजपा ने बताया कि पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे। वे नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं को दिल्ली चुनाव जीतने की प्लानिंग के बारे में भी बताएंगे।
पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत 3 जनवरी को की थी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की AAP सरकार को आपदा सरकार बताया था। उन्होंने कहा था- सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी।
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2 सीट पर वे सहयोगियों को समर्थन दिया है। केजरीवाल की नई दिल्ली सीट से पार्टी ने पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, CM आतिशी की सीट से पार्टी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है।
3 जनवरी को दिल्ली चुनाव के लिए मोदी की पहली रैली
PM मोदी ने 3 जनवरी को कहा था कि बीते 10 साल में दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला।
PM ने कहा था- दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। वोटर आपदा से दिल्ली को मुक्त करने की ठान चुका है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, हर बच्चा कह रहा है, हर गली से आवाज आ रही है- आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव- कुल 699 कैंडिडेट मैदान में
दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 20 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी।
चुनाव आयोग (ईसी) की वेबसाइट के अनुसार, 1,522 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।