कितना जरूरी है फ्लेक्स फ्यूल?
फ्लेक्स फ्यूल के कई फायदे होते हैं। पहला, यह आम पेट्रोल के मुकाबले कुछ सस्ता होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पेट्रोल की मात्रा कम हो जाती है। पेट्रोल की मात्रा कम होगी तो सरकार को भी कच्चा तेल कम मंगाना होगा और डॉलर भी बचेंगे।वहीं दूसरा फायदा यह कि फ्लेक्स फ्यूल के चलने वाली गाड़ियों से वायु प्रदूषण कम होता है। इस फ्यूल से चलने वाली गाड़ियां पारंपरिक पेट्रोल की तुलना में कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड का कम उत्सर्जन करती हैं।