टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस को मिली यह उपलब्धि, दुनिया में दूसरा स्थान
मुंबई: टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तरफ से बड़ी खबर आई है। इस कंपनी का ब्रांड वैल्यूएशन 21.3 बिलियन डॉलर का हो गया है। इसी के साथ यह दूसरा बड़ा वैश्विक IT सर्विस ब्रांड बन गया है।
826% की वृद्धि
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले 15 वर्षों में इसके ब्रांड वैल्यूएशन में 826% की वृद्धि हुई है। साल 2010 में TCS का वैल्यूएशन 2.3 बिलियन डॉलर का था। कंपनी का कहना है कि इस डेवलपमेंट के लिए इनोवेशन, ग्राहक संतुष्टि और स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग पहलों में निरंतर निवेश ने प्रमुख भूमिका निभाई। तभी तो TCS का ब्रांड वैल्यू इस स्तर तक पहुंच पाया है।
20 बिलियन डॉलर को पार करने वाली दूसरी कंपनी
ब्रांड फाइनेंस के सीईओ और चेयरमैन डेविड हैग ने कहा, 'ब्रांड फाइनेंस में, हम लगभग दो दशकों से TCS पर नज़र रख रहे हैं और मैं लगातार इस बात से प्रभावित हूं कि कंपनी किस तरह अपने व्यवसाय में इनोवेशन करती रहती है और अपने ब्रांड को वैश्विक मंच पर पेश करती रहती है। उनके निरंतर प्रयासों ने उन्हें एक मील का पत्थर वर्ष तक पहुंचाया है जहां वे ब्रांड मूल्य में 20 बिलियन के ऐतिहासिक निशान को पार करने वाली उद्योग की दूसरी कंपनी बन गई हैं। उन सभी 600K TCSers को बधाई जो गर्व से अपने ब्रांड को आगे बढ़ाते हैं।'
ब्रांड वैल्यू नौ गुना बढ़ा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अभिनव कुमार ने कहा, 'जैसा कि हम 2025 में दावोस में विश्व आर्थिक मंच के साथ एक नए साल की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि हमारा ब्रांड इस प्रमुख मील के पत्थर को पार कर गया है और हमारे उद्योग के शीर्ष स्तर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। हम 15 वर्षों से WEF के रणनीतिक भागीदार रहे हैं और इस अवधि में हमारे ब्रांड का मूल्य लगभग नौ गुना बढ़ गया है और यह नवाचार में अग्रणी होने, दुनिया में सबसे जटिल प्रौद्योगिकी कार्य करने की क्षमता और अपने ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है। मैं TCS के उन लाखों लोगों को धन्यवाद देता हूँ जो हर सेकंड इस महान ब्रांड का निर्माण करते हैं और इसे जीते हैं। हम सभी लंबे समय तक इसमें बने रहेंगे।'
Endurance running races का प्रायोजन
TCS दुनिया भर में 14 प्रमुख endurance running races को प्रायोजित करता है। जिनमें न्यूयॉर्क, लंदन, बोस्टन, शिकागो जैसे शहर शामिल हैं। इनमें अब सिडनी का नाम भी जुड़ गया है। इसमें हर साल 600,000 से अधिक धावक शामिल होते हैं और साथ ही फ्यूचर एथलीट प्रोजेक्ट जैसी पहल भी करते हैं। कंपनी ने जगुआर टीसीएस रेसिंग के साथ भी साझेदारी की है, जो दुनिया की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रेसिंग सीरीज़, एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करती है।
टीसीएस के शेयर चढ़ गए
बॉम्बे शेयर बाजार में आज टीसीएस के शेयर चढ़ कर खुले। कल कारोबार की समाप्ति पर यह 4034.35 रुपये पर बंद हुआ था। आज सुबह यह चढ़ कर 4062.05 रुपये पर खुला और थोड़ी ही देर में करीब ढ़ाई फीसदी बढ़ते हुए 4140 रुपये पर पहुंच गया।
बेंगलुरु:फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल को जानते ही होंगे। उन्होंने एक फिनटेक स्टार्टअप नवी टेक्नोलॉजीज Navi Technologies की स्थापना की है है। इसी कंपनी की पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) धोखाधड़ी…
स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI एक ऐसे प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है, जहां शेयर की लिस्टिंग से पहले निवेशकों को कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग…
नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2025-26 में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की योजनाओं की कामयाबी के लिए ज्यादा आवंटन हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बड़ी चुनौती बन रहे…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और स्पैम वाले कॉल (Spam Calls) इन दिनों एक आम समस्या बन गई दिखती है। मोबाइल फोन यूजर्स अक्सर स्पैम कॉल की लगातार बौछार से निराश होते…
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई बार ग्राहक महंगे आइटम मंगाते हैं और उन्हें इसके बदले कुछ और सामान थमा दिया जाता है।…
नई दिल्ली: डायमंड सिटी के नाम से मशहूर गुजरात के सूरत की एक कंपनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे के आकार का एक अनूठा हीरा तैयार किया है।…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। वहां से आई एक तस्वीर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ…
मुंबई: टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तरफ से बड़ी खबर आई है। इस कंपनी का ब्रांड वैल्यूएशन 21.3 बिलियन डॉलर का हो गया…