GQG ने की मुनाफावसूली, FII ने किया किनारा, तीसरी तिमाही में अडानी को किसने उबारा?

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप को दिसंबर तिमाही में नए आरोपों का सामना करना पड़ा। ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों पर भारत में अधिकारियों को रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने के आरोप लगे। हालांकि ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया है लेकिन दिसंबर तिमाही के दौरान उसके शेयरों में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप के 3 शेयरों में मुनाफावसूली की जबकि एफआईआई ने 6 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। एलआईसी ने एसीसी को छोड़कर अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी जस की तस रखी। लेकिन म्यूचुअल फंड्स ने अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 6 में हिस्सेदारी बढ़ाने का साहसिक फैसला लिया।
अडानी ग्रुप के लिस्टेड शेयरों के दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के विश्लेषण से पता चलता है कि अडानी पोर्ट्स में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 104 आधार अंक बढ़कर 5.06% और अंबुजा सीमेंट्स में 136 आधार अंक बढ़कर 7.71% हो गई। इसी तरह घरेलू फंड हाउस ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एसीसी में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी मामूली रूप से 14 बीपीएस घटकर 15.21% रह गई।

FII ने की बिकवाली

तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों ने अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाल की। अडानी पोर्ट्स में FII की हिस्सेदारी 128 बीपीएस घटकर 13.94% रह गई है। इसी तरह अडानी ग्रीन एनर्जी में उनकी हिस्सेदारी 148 बीपीएस, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 132 बीपीएस और अंबुजा सीमेंट्स में 147 बीपीएस कम हुई है। FII ने साथ ही ACC और अडानी पावर में भी अपनी हिस्सेदारी कम की है। दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेज में FII की हिस्सेदारी 41 बीपीएस बढ़कर 13.94% हो गया। अडानी एंटरप्राइजेज में 11.72% की गिरावट आई। सांघी इंडस्ट्रीज और अडानी विल्मर में भी एफआईआई ने खरीदारी की।

GQG ने क्या किया

अडानी बुल के रूप में जाने जाने वाले NRI निवेशक राजीव जैन की अगुआई वाले GQG पार्टनर्स ने अडानी पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी को तीसरी तिमाही में आधे से ज्यादा घटाकर 1.46% करने का फ़ैसला किया जबकि Q2 में यह 4.12% थी। अडानी पावर में भी इसकी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 2 बीपीएस घटकर 5.08% रह गई। अंबुजा सीमेंट्स में GQG की हिस्सेदारी तिमाही-दर-तिमाही 2.05% से घटकर 1.48% रह गई। इस दौरान अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी एंटरप्राइजेज में GQG की हिस्सेदारी बढ़ी है।

वेट-एंड-वॉच मोड पर LIC

भारत के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक LIC ने तिमाही के दौरान अडानी ग्रुप के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने का फैसला किया। LIC ने ACC में कुछ हिस्सा खरीदा और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में थोड़ी हिस्सेदारी बेची। लेकिन ग्रुप के 5 अन्य शेयरों में यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया। अमेरिकी अभियोजकों के पिछले साल नवंबर में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी समेत सात अन्य लोगों को रिश्वतखोरी के मुकदमा चलाने की बात कही थी। इससे 21 नवंबर को ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 January 2025
बेंगलुरु:फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल को जानते ही होंगे। उन्होंने एक फिनटेक स्टार्टअप नवी टेक्नोलॉजीज Navi Technologies की स्थापना की है है। इसी कंपनी की पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) धोखाधड़ी…
 22 January 2025
स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI एक ऐसे प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है, जहां शेयर की लिस्टिंग से पहले निवेशकों को कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग…
 22 January 2025
नई दिल्ली: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और इस पर निर्भरता कम करने के लिए सरकार की तैयारी जोरों पर है। सरकार इस समय फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) पर तेजी से…
 22 January 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2025-26 में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की योजनाओं की कामयाबी के लिए ज्यादा आवंटन हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बड़ी चुनौती बन रहे…
 22 January 2025
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और स्पैम वाले कॉल (Spam Calls) इन दिनों एक आम समस्या बन गई दिखती है। मोबाइल फोन यूजर्स अक्सर स्पैम कॉल की लगातार बौछार से निराश होते…
 22 January 2025
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई बार ग्राहक महंगे आइटम मंगाते हैं और उन्हें इसके बदले कुछ और सामान थमा दिया जाता है।…
 22 January 2025
नई दिल्ली: डायमंड सिटी के नाम से मशहूर गुजरात के सूरत की एक कंपनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे के आकार का एक अनूठा हीरा तैयार किया है।…
 22 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। वहां से आई एक तस्वीर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ…
 22 January 2025
मुंबई: टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तरफ से बड़ी खबर आई है। इस कंपनी का ब्रांड वैल्यूएशन 21.3 बिलियन डॉलर का हो गया…
Advt.