गौतम अडानी को अरबों की चपत लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की दुकान बंद, डोनाल्ड ट्रंप से डर गई कंपनी?
नई दिल्ली: गौतम अडानी को अरबों डॉलर की चपत लगाने वाली अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद हो गई है। कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने खुद इसकी घोषणा की है। इस कंपनी ने जनवरी 2023 में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें अडानी ग्रुप पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन इससे ग्रुप के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई थी। एंडरसन ने कंपनी को बंद करने के कारणों का खुलासा नहीं किया है लेकिन यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जबकि 20 जनवरी को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति के तौर पर वापसी हो रही है।
अपनी शॉर्ट-सेलिंग गतिविधियों के लिए बदनाम हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी के अलावा कई और अरबपतियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने 15 जनवरी को इसकी घोषणा की। एंडरसन ने कहा, 'पिछले साल के अंत से परिवार, दोस्तों और हमारी टीम के साथ इस बात को शेयर किया था कि मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने का निर्णय लिया है।' उन्होंने बताया कि इनवेस्टिगेटिव आइडियाज के पूरा होने के बाद कंपनी को बंद करने की योजना थी। फर्म ने हाल ही में पोंजी स्कीम्स से संबंधित अपनी अंतिम परियोजनाओं को पूरा कर लिया। इसके बाद कंपनी की रिसर्च एक्टिविटीज खत्म हो गई हैं।
अडानी को पहुंचाया भारी नुकसान
भारत में हिंडनबर्ग रिसर्च का नाम जनवरी 2023 में उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने देश के तीसरे सबसे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के बारे में एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें ग्रुप पर शेयरों की कीमत के साथ छेड़छाड़ सहित कई आरोप लगाए गए थे। ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन इससे अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई। हालांकि उसके बाद से ग्रुप ने काफी हद तक इस नुकसान की भरपाई कर ली है। हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने की एंडरसन की घोषणा चौंकाने वाली है। हाल ही में अमेरिकी संसद की हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के एक सदस्य और रिपब्लिकन सांसद ने न्याय विभाग से अडानी और उनकी कंपनियों से जुड़ी जांच से जुड़े सभी दस्तावेजों और कम्युनिकेशंस को संरक्षित करने का अनुरोध किया। एंडरसन ने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का कोई एक कारण नहीं बताया लेकिन यह फैसला ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही दिनों में डोनाल्ड ट्रंप की वाइट हाउस में वापसी होने वाली है।
एंडरसन का प्लान
हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने के फैसले के बारे में एंडरसन को ने कहा, 'कोई एक खास बात नहीं है - कोई खास खतरा नहीं है, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है और कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है। किसी ने एक बार मुझसे कहा था कि एक निश्चित बिंदु पर एक सफल करियर एक स्वार्थी कार्य बन जाता है।' उन्होंने कहा कि अपनी पर्सनल कैरियर में उन्हें कई बलिदान देने पड़े हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी वित्तीय सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त पैसा जमा कर लिया है। साथ ही उन्होंने आगे कम जोखिम वाले निवेशों में इन्वेस्टमेंट करने का भी संकेत दिया है।
बेंगलुरु:फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल को जानते ही होंगे। उन्होंने एक फिनटेक स्टार्टअप नवी टेक्नोलॉजीज Navi Technologies की स्थापना की है है। इसी कंपनी की पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) धोखाधड़ी…
स्टॉक मार्केट रेगुलेटर SEBI एक ऐसे प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है, जहां शेयर की लिस्टिंग से पहले निवेशकों को कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग…
नई दिल्ली: केंद्रीय बजट 2025-26 में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की योजनाओं की कामयाबी के लिए ज्यादा आवंटन हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बड़ी चुनौती बन रहे…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और स्पैम वाले कॉल (Spam Calls) इन दिनों एक आम समस्या बन गई दिखती है। मोबाइल फोन यूजर्स अक्सर स्पैम कॉल की लगातार बौछार से निराश होते…
नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई बार ग्राहक महंगे आइटम मंगाते हैं और उन्हें इसके बदले कुछ और सामान थमा दिया जाता है।…
नई दिल्ली: डायमंड सिटी के नाम से मशहूर गुजरात के सूरत की एक कंपनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे के आकार का एक अनूठा हीरा तैयार किया है।…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। वहां से आई एक तस्वीर ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ…
मुंबई: टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तरफ से बड़ी खबर आई है। इस कंपनी का ब्रांड वैल्यूएशन 21.3 बिलियन डॉलर का हो गया…