राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को IAS अवार्ड

रायपुर। दिल्ली में हुई डीपीसी में छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड पर मुहर लगा दिया गया। डीपीसी में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन, सीनियर एसीएस के तौर पर रेणु पिल्ले, जीएडी सिकरेट्री मुकेश बंसल दिल्ली गए थे। डीपीसी ने सौम्या चौरसिया, तीर्थराज अग्रवाल और आरती वासनिक के खिलाफ अनियमितता के गंभीर मामले होने की वजह से उनके नामों पर विचार नहीं किया। इसका लाभ वीरेंद्र बहादुर पंचभाई को मिला और आईएएस अवार्ड हो गया।

तीनों आरोपियों का नाम कट गया
कई बार ऐसा हुआ है कि किसी अफसर के खिलाफ अगर कोई मामला है तो उसका नाम ड्रॉप करने की बजाए लिफाफा बंद कर दिया जाता था। मगर इस बार सख्ती बरतते हुए सौम्या चौरसिया, तीर्थराज अग्रवाल और आरती वासनिक, तीनों का नाम ड्रॉप कर दिया गया। इससे सौमिल चौबे और पंच भाई का नाम सीनियरिटी में उपर आ गया।

छत्तीसगढ़ में पहली बार

पंच भाई नायब तहसीलदार से प्रमोट होकर राज्य प्रशासनिक सेवा में आए और इसके बाद अब आईएएस हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली दफा हुआ है कि कोई नायब तहसीलदार रैंक से आईएएस तक पहुंच गया हो। अविभाजित मध्यप्रदेश में भी अभी तक सिर्फ एक पंडित सरनेम का अफसर नायब तहसीलदार से आईएएस हुआ। पंडित भी छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले थे।

जानिये कौन हैं पंच भाई
वीरेंद्र बहादुर पंच भाई दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। मध्यप्रदेश के दौरान 1993 में उनका आरक्षित कोटे से नायब तहसीलदार में सलेक्शन हुआ था। वे कई साल तक अभनपुर में नायब तहसीदार और तहसीलदार रहे। इसके बाद 2010 वे राज्य प्रशासनिक सेवा में सलेक्ट हुए। रायपुर में वे लंबे समय तक अपर कलेक्टर रहे। नई सरकार आने के बाद उनका नारायणपुर ट्रांसफर किया गया। अभी वे नारायणपुर में अपर कलेक्टर हैं। रायपुर में अपर कलेक्टर में वे काफी चर्चित रहे हैं।

इन अफसरों को हुआ आईएएस अवार्ड
1. संतोष देवांगन
2. हीना नेताम
3. आश्वनी देवांगन
4. रेणुका श्रीवास्तव
5. आशुतोष पाण्डेय
6. अजय अग्रवाल
7. रीता यादव
8. लोकेश चंद्राकर
9. प्रकाश सर्वे
10. गजेंद्र ठाकुर
11. लीना कोसम
12. तनुजा सलाम
13. सौमिल चौबे
14. वीरेंद्र बहादुर पंच भाई


अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 December 2024
दुर्ग । जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय के स्वशासी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण…
 04 December 2024
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर आज जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने जनदर्शन में जिले के अलग- अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी।…
 04 December 2024
गरियाबंद। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आज पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल गरियाबंद में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समावेशी शिक्षा अंतर्गत स्कूल…
 04 December 2024
बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से टीचर छेड़खानी कर रहा था। छात्रा ने किसी तरह हिम्मत करके इसकी जानकारी स्वजन को दी।इसके बाद पूरे मामले की शिकायत…
 04 December 2024
गरियाबंद। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नल जल कनेक्शन स्थापित किया जा रहा है। इसके तहत घर में नल कनेक्शन के माध्यम से…
 04 December 2024
जगदलपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से कई लोगों का पक्का मकान का सपना पूरा हुआ है। इस योजना के कई लाभार्थी में से एक 43 वर्षीय गुमनी  सेठिया है। जगदलपुर विकासखंड…
 04 December 2024
कोरिया। पानी, जो जीवन का आधार है, उसकी कमी से जूझते ग्रामीण अब राहत की सांस ले रहे हैं। राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना ने कोरिया जिले के सैकड़ों…
 04 December 2024
सुकमा।  जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 7:32 के करीब भूकंप के झटके महसूस किया गया। दोरनापाल, कोंटा के  लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकले।वहीं…
 04 December 2024
रायपुर। दिल्ली में हुई डीपीसी में छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड पर मुहर लगा दिया गया। डीपीसी में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के चीफ…
Advt.