गरियाबंद। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नल जल कनेक्शन स्थापित किया जा रहा है। इसके तहत घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पीने के पानी की सुविधा प्रदाय की जा रही है। इससे ग्रामवासियों को पेयजल के लिए काफी सहूलियत हो रही है। इसी कड़ी में विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत दबनई के आश्रित ग्राम छिंदौला के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार खोलापारा में सोलर नल-जल प्रदाय योजना के माध्यम से हर घर नल कनेक्शन पहुंच गया है। ग्रामीण जल जीवन मिशन द्वारा घर पर ही रोजाना स्वच्छ पेयजल का लाभ ले पा रहे है। ग्रामीण अमर सिंह, पुनीत राम, मोनिका सोरी ने बताया कि पहले वह पानी के लिए लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर रोजाना झरिया एवं नाला से पानी लेकर आया करते थे। नहाने से लेकर खाना बनाने तक एवं पेयजल के लिए तक झरिया पर निर्भर हुआ करते थे। घरेलु कार्य एवं जीविकोपार्जन की अन्य कार्यो को छोड़कर अधिक समय पानी लाने में ही गुजारना पड़ता था। शासन द्वारा हर घर तक नल कनेक्शन देने की पहल ने अब गांव के घर -घर तक पानी पहुंचा दिया है। जिससे पानी लाने लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ता है। बिना किसी समस्या के आसानी से नल के माध्यम से पानी घर तक पहुंच जाता है। इस पहल से ग्रामीणों ने खुशियाँ जताते हुए शासन प्रशासन का आभार जताया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के पूर्व गांव में रहने वाले पिछड़ी जनजाति सदस्यों को विश्वास ही नहीं था कि उनके घर पर भी स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकता है। जल जीवन मिशन के माध्यम से सोलर सोलर नल जल प्रदाय योजना द्वारा पानी टंकी का निर्माण कर हर घर शुद्ध जल पहुचाया जा रहा है। ग्रामीणों की मौलिक सुविधा जैसी समस्याओं का समाधान करते हुए हर घर नल द्वारा शुद्ध पेयजल पहुंचा जा रहा है, जिससे कि ग्रामीण पानी की अपनी बड़ी चिंता से मुक्त हो गये है।