माफी मांगने लगा डॉक्टर
एक प्रशिक्षित डॉक्टर के इस कारनामे पर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। प्रतीक गर्ग ने अपने परिजनों को बुला लिया। लोग डॉक्टर पर पर बरस पड़े। चिकित्सक अपने चैंबर से निकलने का प्रयास करने लगा, लेकिन लोगों की भीड़ ने उन्हें उठने नहीं दिया। डॉक्टर ने माफी मांगते हुए बच्चे को कुछ भी न होने की गारंटी ली। इस पर उन्होंने लिखित में दे दिया कि अगर बच्चे को कुछ भी होता है तो जिम्मेदारी उसकी होगी।
पुलिस ने क्या बताया
चिकित्सक के खिलाफ प्रतीक गर्ग ने पुलिस से शिकायत की है, लेकिन थाने में डॉक्टर के समर्थकों के फोन घनघनाने लगे। इस पर कुछ लोगों ने समझौता कराने का दवाब बनाया है। थाना कमला नगर प्रभारी निशामक त्यागी ने बताया कि उन्हें इतनी जानकारी हुई है कि किसी डॉक्टर ने एक्सपायर्ड डेट की वैक्सीन लगा दी है। जिस पर डॉक्टर ने लिखित में माफी मांग ली है। उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।