उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग का क्षरण थमा या नहीं… आज पता चलेगा, एक्सपर्ट्स करेंगे जांच

 उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षरण मामले में मंगलवार को विशेषज्ञों का दल जांच के लिए आ सकता है। सूत्र बताते हैं इसमें एएसआई, जीएसआई तथा केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की के विशेषज्ञ शामिल रहेंगे।


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक्सपर्ट कमेटी हर छह माह में ज्योतिर्लिंग के क्षरण तथा मंदिर स्ट्रक्चर की मजबूती की जांच करने उज्जैन आती है।


2017 में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था मामला


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का क्षरण रोकने के लिए सारिका गुरु नाम की महिला ने वर्ष 2017 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट ने आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ( एएसआई), जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) के विशेषज्ञों की समिति गठित की थी।


एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य वर्ष 2019 से लगातार क्षरण की जांच कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने क्षरण रोकने के लिए कई सुझाव दिए हैं। मंदिर समिति ज्योतिर्लिंग का क्षरण रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दिए गए अधिकांश सुझावों पर अमल कर रही है।


निरंतर प्रयास से क्षरण की स्थिति कैसी है, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेषज्ञ इस की पड़ताल करने आते हैं। हर छह माह में एक्सपर्ट जांच करने उज्जैन पहुंचते हैं।


एक्सपर्ट के सुझाव पर समिति कर रही यह उपाय


  • भगवान महाकाल का आरओ जल से अभिषेक किया जा रहा है।
  • भस्म आरती में ज्योतिर्लिंग पर कपड़ा ढक कर भस्म लगाई जा रही है।
  • पंचामृत में शकर की जगह, अब खांडसारी का उपयोग किया जा रहा है।
  • भगवान को 13 kg के बजाए 8 kg के चांदी के आभूषण चढ़ाए जा रहे हैं।
  • भगवान को आभूषण धारण कराने से पहले ज्योतिर्लिंग को ढंका जाता है।
  • बता दें, नियमित जल चढ़ाने के साथ ही विभिन्न चीजों का लेप करने से देश के विभिन्न स्थानों पर शिवलिंग के क्षरण का मुद्दा उठाया है। इसके बाद से एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा कारण शिवलिंग पर चढ़ाए जा रहे जल की गुणवत्ता का है।

    गर्भगृह से नागचंद्रेश्वर मंदिर तक जांच

    महाकाल मंदिर में विशेषज्ञों द्वारा गर्भगृह से लेकर नागचंद्रेश्वर मंदिर तक विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जाती है। इसमें ज्योतिर्लिंग का क्षरण रोकने के साथ मंदिर के मूल ढांचे की मजबूती को लेकर भी पड़ताल की जाती है।

    मंदिर स्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचे, इसलिए नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंचने के लिए विशेष पुल बनाया गया है। नागपंचमी पर इसी खास ब्रिज के रास्ते देशभर से आने वाले श्रद्धालु भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने द्वितीय तल पर पहुंचते हैं।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 October 2024
उप मुख्यमन्त्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देश दिये हैं कि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सकीय एवं सहायक चिकित्सकीय पदों में भर्ती की प्रक्रिया प्राथमिकता से पूर्ण की…
 15 October 2024
राज्य के पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं छात्रावास के केन्द्र के अंश की राशि शीघ्र मिलेगी। यह जानकारी मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं…
 15 October 2024
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित लक्ष्मीबाई कन्या छात्रावास का जायजा लिया। इस अवसर पर…
 15 October 2024
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एमआईजी थाना क्षेत्र में मंदिर में पूजा कर रही 54 वर्षीय महिला के साथ युवक ने अश्लील हरकत की। मामले में पुलिस ने आरोपी यासिन…
 15 October 2024
 उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षरण मामले में मंगलवार को विशेषज्ञों का दल जांच के लिए आ सकता है। सूत्र बताते हैं इसमें एएसआई, जीएसआई तथा केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की के विशेषज्ञ…
 15 October 2024
भोपाल । आगामी त्योहारी सीजन के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने दीपावली और छठ त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम…
 15 October 2024
 जबलपुर  । जबलपुर के कटंंगी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के पीछे उसके गांव का एक अन्य युवक था, जिसने हत्या के लिए दोस्ती करके धोखे से युवक को मौत…
 15 October 2024
भोपाल: वापसी से पहले मानसून की मनमानियां जारी हैं। प्रदेश के कई अंचलों में जमकर बारिश हो रही है। ऐसी बारिश, जैसे सावन के महीना चल रहा हो। सोमवार को कई…
 15 October 2024
भोपाल: दुर्गा जी के विसर्जन के बाद से राजधानी भोपाल में एक बार फिर बिजली कटौती का सिलसिला चल पड़ा है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार अलग—अलग इलाकों में बिजली…
Advt.