IND W vs PAK W: वर्ल्ड कप में एशिया कप जैसा बवाल, आंख दिखा रही थी पाकिस्तानी, हरमनप्रीत कौर ने हेकड़ी निकाल दी

कोलंबो: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में 88 रन से मात दे दी। इसी के साथ पाकिस्तान के ऊपर भारत का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 12-0 हो चुका है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिली। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की स्पिनर नशरा संधू के बीच मैदान पर एक छोटा सा बवाल हो गया।

पाकिस्तानी स्पिनर दिखा रही थी आंख

22वें ओवर के बाद हुई यह घटना तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गई। उस समय हरमनप्रीत 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रही थीं। उन्होंने गेंद को जमीन की तरफ धकेलने की कोशिश की लेकिन संधू ने उसे रोक लिया। इसके बाद संधू ने हरमनप्रीत को डराने के लिए उन्हें घूरना शुरू कर दिया। हालांकि भारतीय कप्तान ने इस पर कोई आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बजाय उन्होंने भी संधू को शांत भाव से घूरकर जवाब दिया। हरमनप्रीत की इस प्रतिक्रिया का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Spread the love