सेंट थेरेसा स्कूल की बसों पर आरटीओ की कार्रवाई:बिना परमिट-फिटनेस और इंश्योरेंस के चल रहीं बसें जब्त

परिवहन आयुक्त के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) भोपाल की टीम ने गुरुवार को स्कूल बसों की सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान सेंट थेरेसा स्कूल, पिपलानी में संचालित बसों में भारी अनियमितताएं पाई गईं।

आरटीओ अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान कई बसें बिना परमिट, फिटनेस और इंश्योरेंस के पाई गईं। कार्रवाई के तहत दो बसें और एक ओमनी बस को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में सुरक्षार्थ रखा गया। इनमें से दो बसें बिना परमिट, जबकि एक बस बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के चलाई जा रही थी।

जब्त वाहनों में

  • MP04 PA 3073 – बिना फिटनेस संचालित
  • UP75 M 5957 – बिना परमिट और बिना इंश्योरेंस
  • MP04 H 8956 – बिना परमिट और इंश्योरेंस संचालित पाई गई।

आरटीओ टीम ने इसके अलावा 15 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹88,000 का समन शुल्क वसूला। तीनों जब्त वाहन आरटीओ कार्यालय परिसर में रखे गए हैं।

आरटीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि बिना दस्तावेज या असुरक्षित स्कूल बसों के संचालन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। स्कूल प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी वाहन फिटनेस, परमिट और इंश्योरेंस दस्तावेजों के साथ ही संचालित करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love