बुधनी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

प्रतीक पाठक नर्मदापुरम –

आगामी 22 सितंबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल बुधनी द्वारा अनुभागीय अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशभर से हजारों भक्तजन बकतरा, नर्मदापुरम, भोपाल एवं अन्य जिलों से सलकनपुर माता मंदिर के दर्शन हेतु बुधनी होकर निकलते हैं। इस दौरान नगर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बन जाता है।

भक्तों की सुविधा एवं नगर की धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन में मांग की गई कि नवरात्रि पर्व के दौरान बुधनी नगर में मांस की सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहें तथा नगर में भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ज्ञापन सौंपते समय जिला संगठन मंत्री धर्मेन्द्र नागर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख पीयूष दुबे, जिला सुरक्षा प्रमुख राहुल राजपूत, जिला बल उपासना प्रमुख लालू यादव, प्रखंड सरसता प्रमुख पप्पू सोनी, प्रखंड संयोजक सुबेंद्र सिंह राजपूत, प्रखंड अध्यक्ष भानु यादव, नगर संयोजक विवेक सिंह राजपूत, नगर सह संयोजक सुरेंद्र राजपूत सहित अमित राजपूत, जितेंद्र यादव, शिवम गुर्जर, दीपांशु चौहान, सचिन मेहरा, राहुल काजल, सूरज कुमार, सोनू कमरे, अभिषेक दरबार, ज्ञानेंद्र कुमार, उधम सिंह, बृजेश राजपूत, राज शांतनु मालवीय, मूलचंद चौहान, सतीश मनरी, नरेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, सुरेंद्र रविंद्र, सुरेश राठौड़, मोहित पंसारी, बाबा ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love