SEC फाइलिंग में कहा गया है कि नडेला ने सुरक्षा के प्रति उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और CEO के रूप में उनकी भूमिका को देखते हुए बोर्ड से स्थापित परफॉरमेंस मेट्रिक्स से हटने और अपने नकद प्रोत्साहन को कम करने पर विचार करने के लिए कहा था। नडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे। उनके कार्यकाल में कंपनी राजस्व लगभग तिगुना बढ़कर $245.1 अरब हो गया है। शुद्ध आय चौगुनी होकर $88.1 अरब हो गई है। प्रति शेयर आय बढ़कर $11.80 हो गई है।