Nvidia ने एक झटके में कमा लिया मुकेश अंबानी के बराबर पैसा! कहां से आई गुड न्यूज
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के शेयरों में शुक्रवार को करीब दो फीसदी तेजी आई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप एक झटके में 100 अरब डॉलर बढ़ गया। यह भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (101 अरब डॉलर) के बराबर है। इसके साथ ही एनवीडिया का मार्केट कैप 3.321 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है। वह ऐपल को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंच गई है। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल के शेयरों में शुक्रवार को 1.33 फीसदी गिरावट आई और इसका मार्केट कैप 3.389 ट्रिलियन डॉलर रह गया है।
एनवीडिया के शेयरों में तेजी की वजह यह है कि यह कंपनी डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स में शामिल होने जा रही है। उसके इंटेल की जगह इस ब्लू चिप इंडेक्स में जगह मिलेगी। चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल 25 साल से इस इंडेक्स का हिस्सा है और इसमें शामिल होने वाली पहले दो टेक कंपनियों में शामिल है। चिप इंडस्ट्री में किसी जमाने में इंटेल का सिक्का चलता था। इंटेल की शुरुआत 1968 में हुई थी। शुरुआत में यह मेमोरी चिप्स बेचती थी और फिर इसमें प्रोसेसर बनाना शुरू किया जिससे पर्सनल कंप्यूटर इंडस्ट्री को काफी मदद मिली। 1990 के दशक में Intel Inside का स्टिकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को प्रीमियम बना देता था।
इंटेल वर्सेज एनवीडिया
लेकिन हाल में इंटेल की साख कम हुई है। वह जेनरेटिव एआई की होड़ में पिछड़ गई है। इस साल कंपनी के शेयरों में 54% गिरावट आई है और वह डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर है। दूसरी ओर एनवीडिया ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में तेजी से उभरी है। इस कारण पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में सात गुना तेजी आई है। इसी साल कंपनी का शेयर दो गुना बढ़ चुका है। कंपनी ने हाल में अपने स्टॉक को स्प्लिट किया है जिससे रिटेल ट्रेडर्स भी आसानी से इसे खरीद पा रहे हैं।
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क को अमेरिका की एक अदालत ने तगड़ा झटका दिया है। कैलिफोर्निया की अदालत ने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल समेत दूसरे…
नई दिल्ली: बांग्लादेश में बिजली का संकट गहरा सकता है। अडानी ग्रुप ने बांग्लादेश से कहा है कि वह 7 नवंबर तक बकाया पेमेंट करे। अगर ऐसा नहीं किया जाता है…
नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कमर पूरी तरह कस ली है। यात्री दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा आदि फेस्टिवल पर अपने…
नई दिल्ली: जिन लोगों के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में बैंक अकाउंट हैं या जिनके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है, उनमें से काफी ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट का मैसेज…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में अगले हफ्ते स्विगी समेत कुछ बड़ी कंपनियों के आईपीओ दस्तक दे रहे हैं। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं…
नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला का वेतन वित्त वर्ष 2024 में 63% बढ़कर लगभग 7.91 करोड़ डॉलर (लगभग 665 करोड़ रुपये)…
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के शेयरों में शुक्रवार को करीब दो फीसदी तेजी आई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप एक झटके में 100 अरब डॉलर…
नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में भारी बिकवाली करते हुए 1,13,858 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह अब तक किसी एक महीने में की…