दिवाली पर बोनस या गिफ्ट मिला है? ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं, यह बात दिल दुखा देगी

नई दिल्ली: दिवाली जा चुकी है, लेकिन काफी लोगों के चेहरे की चमक अभी भी बरकरार है। इसका कारण है कंपनी की ओर से मिला बोनस या गिफ्ट। दरअसल, दिवाली पर काफी कंपनियों अपने एम्प्लॉई को बोनस के रूप में मोटी रकम देती हैं। वहीं कई कंपनियां गाड़ी, फ्लैट आदि चीजें गिफ्ट करती हैं।

क्या आपको पता है कि बोनस की रकम या गिफ्ट इनकम टैक्स के दायरे में आती है? शायद यह सुनकर आपको कुछ झटका लगे। कोई भी कंपनी अपने कर्मचारी को दिवाली या किसी खास मौके पर जो बोनस या गिफ्ट देती है, उस पर कर्मचारी को इनकम टैक्स देना पड़ सकता है। हालांकि यहां राहत की बात यह है कि हर बोनस या हर गिफ्ट इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आता। इसके कुछ नियम बने हुए हैं।

हर मौके का गिफ्ट टैक्स के दायरे में


यह जरूरी नहीं कि दिवाली पर कंपनी की ओर से दिए जाने वाला बोनस या गिफ्ट ही इनकम टैक्स के दायरे में आए। इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार अगर आपको जन्मदिन, शादी की सालगिरह या किसी दूसरे मौके पर भी कोई गिफ्ट मिलता है तो वह भी इनकम टैक्स के दायरे में आ सकता है। अगर कंपनी की ओर से गिफ्ट कार्ड, कंपनी के खुद के प्रोडक्ट, वाउचर या प्रीपेड कार्ड मिल रहा है तो उसके लिए भी टैक्स देना पड़ सकता है।

कितनी मिलती है छूट?


इनकम टैक्स के नियमानुसार एक वित्तीय वर्ष में एक निश्चित रकम तक के गिफ्ट आदि ही टैक्स फ्री होते हैं। यह रकम 4999 रुपये है। अगर किसी शख्स को कंपनी या कहीं और से (जन्मदिन, शादी, वर्षगांठ आदि) एक वित्तीय वर्ष में 4999 रुपये से ज्यादा के गिफ्ट मिले हैं तो उस पर इनकम टैक्स देना होता है।

अगर किसी कर्मचारी को गिफ्ट के अलावा ई-वाउचर, गिफ्ट कार्ड, प्रीपेड कार्ड आदि मिले हैं तो इनकी भी सीमा 4999 रुपये ही है। इससे ज्यादा की रकम पर इनकम टैक्स चुकाना होता है।

...तो पूरी रकम पर लगेगा टैक्स


जैसा बताया गया है कि कंपनी की ओर से मिले एक वित्तीय वर्ष में 4999 रुपये तक के गिफ्ट ही इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते। इससे ज्यादा की रकम के गिफ्ट मिलते हैं, तो पूरी रकम ही इनकम टैक्स के दायरे में आ जाती है।

मान लीजिए, किसी शख्स को एक वित्तीय वर्ष में 4000 रुपये और 3000 रुपये का गिफ्ट मिला है। दोनों गिफ्ट की अलग-अलग कीमत 4999 रुपये से कम है। लेकिन कुल कीमत 7 हजार रुपये है जो 4999 रुपये से ज्यादा है। ऐसे में पूरे 7 हजार रुपये के गिफ्ट पर इनकम टैक्स देना होगा।

1 रुपये का भी बोनस पड़ेगा भारी


गिफ्ट के रूप में अगर कंपनी की ओर से बोनस मिला है, तो वह पूरी तरह इनकम टैक्स के दायरे में आता है। इस पर कोई छूट नहीं होती। बोनस के रूप में मिली रकम को नियमित वेतन के रूप में देखा जाता है। ऐसे में यह रकम टैक्सेबल होती है। यहां तक कि दिवाली गिफ्ट के रूप में अगर एक रुपया भी नकद मिला है तो वह भी इनकम टैक्स के दायरे में आएगा।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 November 2024
नई दिल्‍ली: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क को अमेरिका की एक अदालत ने तगड़ा झटका दिया है। कैलिफोर्निया की अदालत ने ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल समेत दूसरे…
 03 November 2024
नई दिल्ली: दिवाली जा चुकी है, लेकिन काफी लोगों के चेहरे की चमक अभी भी बरकरार है। इसका कारण है कंपनी की ओर से मिला बोनस या गिफ्ट। दरअसल, दिवाली पर…
 03 November 2024
नई दिल्ली: बांग्लादेश में बिजली का संकट गहरा सकता है। अडानी ग्रुप ने बांग्लादेश से कहा है कि वह 7 नवंबर तक बकाया पेमेंट करे। अगर ऐसा नहीं किया जाता है…
 03 November 2024
नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कमर पूरी तरह कस ली है। यात्री दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा आदि फेस्टिवल पर अपने…
 03 November 2024
नई दिल्ली: जिन लोगों के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में बैंक अकाउंट हैं या जिनके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है, उनमें से काफी ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट का मैसेज…
 03 November 2024
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में अगले हफ्ते स्विगी समेत कुछ बड़ी कंपनियों के आईपीओ दस्तक दे रहे हैं। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं…
 02 November 2024
नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला का वेतन वित्त वर्ष 2024 में 63% बढ़कर लगभग 7.91 करोड़ डॉलर (लगभग 665 करोड़ रुपये)…
 02 November 2024
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के शेयरों में शुक्रवार को करीब दो फीसदी तेजी आई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप एक झटके में 100 अरब डॉलर…
 02 November 2024
नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में भारी बिकवाली करते हुए 1,13,858 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह अब तक किसी एक महीने में की…
Advt.