3. ACME Solar Holdings Limited
मेन बोर्ड के इस आईपीओ का इश्यू साइज 2900 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ में कंपनी 2395 करोड़ रुपये के 8.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 505 करोड़ रुपये के 1.75 शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे।
यह आईपीओ निवेश के लिए 6 तारीख को खुलेगा। निवेशक 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी। इस प्राइस बैंड प्रति शेयर 275 रुपये से 289 रुपये के बीच है। एक लॉट में 51 शेयर हैं। इसके लिए 14739 रुपये निवेश करने होंगे।
4. Niva Bupa Health Insurance
निवा बूपा हेल्थकेयर के आईपीओ का इश्यू साइज 2200 करोड़ रुपये है। कंपनी 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं आएफएस के तहत 1400 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे।
इस आईपीओ के लिए 7 नवंबर से बोली लगा सकेंगे। आखिरी तारीख 11 नवंबर है। अलॉटमेंट 12 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 14 नवंबर को हो सकती है। कंपनी ने अभी इसके प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है।
5. Neelam Linens and Garments
यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 13 करोड़ रुपये है। कंपनी सारे फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में निवेश के लिए 8 से 12 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 13 और लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी।
इसका प्राइस बैंड 20 से 24 रुपये के बीच है। एक लॉट में 6 हजार शेयर हैं। इसके लिए 1.44 लाख रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक को एक लॉट ही बुक कराने की अनुमति होगी।
इस आईपीओ की होगी लिस्टिंग
अगले हफ्ते Afcons Infrastructure के आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इसकी लिस्टिंग सोमवार यानी 4 नवंबर को होगी। इस आईपीओ को करीब 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। ग्रे मार्केट में इसका भाव 475 रुपये पर है यानी इसके 2.59 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है।