'पराली जलाने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई',पंजाब-हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी को सुप्रीम कोर्ट का समन

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार की इस बात को लेकर जमकर खिंचाई की है कि उसने पराली जलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को समन जारी किया है और अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम (कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट) से कहा है कि वह हरियाणा और पंजाब सरकार के उन अधिकारियों के खिलाफ ऐक्शन ले जिन्होंने पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएस ओका की अगुवाई वाली बेंच में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों राज्यों पर नाराजगी जताई क्योंकि इन दोनों राज्यों ने सीएक्यूएम के निर्देशों का पालन नहीं कराया। सीएक्यूएम ने पराली जलाने से रोकने के लिए जून 2021 में निर्देश जारी किए थे जिस पर अमल नहीं किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों की जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीएक्यूएम ने जो आदेश जारी किया था वह तीन साल पुराना है। प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए यह निर्देश जारी किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एयर पल्यूशन दशकों से जारी है। लेकिन अभी तक राज्य इस मामले में कंट्रोल करने में विफल रही है।

हरियाणा-पंजाब के खिलाफ सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से सवाल किया कि उसने सीएक्यूएम के निर्देश पर अमल क्यों नहीं किया। जिन लोगों ने आदेश का उल्लंघन किया है उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। इसरो ने आपको बताया था कि फायर की लोकेशन क्या है लेकिन आप कह रहे हैं कि आपको पता नहीं कि पराली कहां जलाई जा रही है। कोई पराली जलाने वालों पर ऐक्शन नहीं ले रहा है और कोई ऐक्शन लेने भी नहीं जा रहा है। उन पर मामूली जुर्माना लगाया जा रहा है। यह सब क्या हो रहा है?

यह राज्य और उनके चीफ सेक्रेटरी का गैर संवेदनशील रवैया को दिखाता है। क्या चीफ सेक्रेटरी किसी और के कहने पर काम कर रहे हैं.. हमें बताया जाए। हम उन्हें समन जारी करते हैं। लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से परहेज क्यों है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने एक भी पीनल ऐक्शन नहीं लिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि सीएक्यूएम एक्ट की धारा-14 के तहत उचित कार्रवाई नहीं करने के मामले में राज्य के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ संबंधित अथॉरिटी ऐक्शन ले। इस कार्रवाई रिपोर्ट भी पेश करें।

पंजाब सरकार के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आदेश के उल्लंघन के मामले में आप चुप्पी साधे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि इन आदेशों का धरातल पर अमल काफी कठिन काम है। इस पर जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट इस बात को रेकॉर्ड पर ले ले कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के अनुपालन में असमर्थ है? इस पर पंजाब सरकार के वकील ने कहा कि कदम उठाए गए हैं। लेकिन ग्राउंड पर काफी चुनौतियां हैं। जो भी किसान पराली जलाने को लेकर जिम्मेदार हैं उनके रेवेन्यू रेकॉर्ड पर रेड एंट्री की गई है।

266 घटनाएं लेकिन एफआईआर सिर्फ 14


अदालत ने कहा कि इसरो प्रोटोकॉल के मुताबिक 266 आग की घटना देखने को मिली है। 103 से सिर्फ मामूली जुर्माना लिया गाय है। पराली जलाने के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा-233 के तहत सिर्फ 14 एफआईआर दर्ज की गईं हैं। राज्य का जो डेटा है उसके तहत 267 उल्लंघनकर्ता हैं और सिर्फ 122 पर ऐक्शन हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के गुमराह करने वाले बयान को लेकर भी उसकी खिंचाई की। अदालत ने कहा कि पिछली सुनवाई के दौरान 3 अक्टूबर को राज्य की ओर से गुमराह करने वाले बयान दिए गए।

राज्य सरकार ने कहा था कि केंद्र को प्रस्ताव दिया गया है कि वह छोटे किसानों के ट्रैक्टर, डीजल और ड्राइव के लिए फंड मुहैया कराए। लेकिन 16 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान राज्य की ओर से पेश एडवोकेट जनरल ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें आश्चर्य है कि पिछला बयान गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को कहा है कि वह अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश हों और बताएं कि राज्य ने ऐक्शन क्यों नहीं लिया।

क्वॉलिफिकेशन को लेकर सवाल


सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सीएक्यूएम मेंबर के क्वॉलिफिकेशन को लेकर अडिशनल सॉलिसिटर जनरल एश्वर्या भाटी से सवाल किए। जस्टिस ओका ने कहा कि जो भी सदस्य हैं उनको लेकर काफी आदर का भाव है। लेकिन ये लोग एयर पल्यूशन के मामले में फिल्ड के एक्सपर्ट नहीं हैं। अदालत ने सीएक्यूएम से कहा है कि वह एक्सपर्ट एजेंसी को काम पर लगाएं ताकि गंभीर विषय का निपटारा हो सके। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की तारीख तय कर दी है।

ग्राउंड पर असर दिख जाए


शीर्ष अदालत पहले भी कह चुकी है कि पंजाब और हरियाणा सरकार ने कोई दस्तावेज ऐसा पेश नहीं किया जिससे यह पता चले कि कमिशन ने जो निर्देश जारी किए थे उसके पालन के लिए कोई प्रयास किया गया हो। सीएक्यूएम ने जो हलफनामा पेश किया है उससे जाहिर होता है कि उसके खुद के निर्देश के अनुपालन के लिए उसने कोई प्रयास नहीं किया। सीएक्यूएम की सेफगार्डिंग और एन्फोर्समेंट के लिए सब कमिटी है जिसकी बैठक 29 अगस्त को हुई थी लेकिन उसमें निर्देश के अमल पर कोई चर्चा तक नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम इस बात को लेकर खिंचाई की थी कि उसने पराली जलाए जाने से रोकने के लिए अपने ही निर्देश को लागू कराने का प्रयास नहीं किया। अब दोनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी तलब हुए हैं जो निश्चित तौर पर ग्राउंड पर इस ऑर्डर का असर देखने को मिल सकता है ऐसी संभावना है।

अपना बुलेटिन का ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Download App


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 October 2024
नई दिल्ली: केंद्र सरकार जल्द ही कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों का तबादला कर सकती है। यह तबादला इसी महीने या अगले महीने तक हो सकता है क्योंकि…
 17 October 2024
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार की इस बात को लेकर जमकर खिंचाई की है कि उसने पराली जलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की है। सुप्रीम…
 17 October 2024
नई दिल्ली : यात्रीगण ध्यान दें! अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें। सफर करते वक्त आपकी भी नजर ऐसे संदेशों पर कभी न कभी जरूर पड़ी होगी। लेकिन अगर आप ट्रेन…
 17 October 2024
नई दिल्ली: 4 अगस्त, 1983 को एक फिल्म रिलीज हुई थी। नाम था- अंधा कानून। अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और हेमा मालिनी अभिनीत इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग काफी मशहूर हुआ- ये…
 17 October 2024
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बहराइच के महाराजगंज कस्बे में 13 अक्टूबर की शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।…
 17 October 2024
पंचकूला । हरियाणा में भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण थोड़ी देर में है। पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) मुख्यमंत्री पद की शपथ…
 16 October 2024
नई दिल्ली : कोई भी मैन्युफैक्चरर, ट्रेडर, सर्विस प्रोवाइडर और एडवर्टाइजिंग एजेंसी अगर किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में '100% इकोफ्रेंडली', 'जीरो एमिशन', 'ग्रीन', 'नैचुरल', 'क्रुएलिटी फ्री' या 'ऑर्गेनिक' होने…
 16 October 2024
नई दिल्ली: कनाडा और भारत के दर्मियान हुए हालिया घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच पनपी राजनयिक तल्खी जल्दी खत्म होती नहीं दिखती। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान से…
 16 October 2024
नई दिल्ली : दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भारत लेकिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देश के कुछ खास इलाकों में चुनाव और लोकतंत्र को ही बेमतलब बता रहे हैं। कह रहे…
Advt.