'तुम्बाड' फेम सोहम शाह की दिमाग घुमा देने वाली फिल्म अब घर बैठे देखने का मौका, पर एक झोल है
सोहम शाह की 'तुम्बाड' ने अगर आपको दीवाना बनाया है, तो उनकी 'क्रेजी' आपको सच में क्रेजी करने का दम रखती है। जिन्होंने भी फिल्म देखी, उसने इसकी खूब तारीफ की। लेकिन अफसोस कि यह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 12.72 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 14.95 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन पर सिमट गई। खैर, यह होना ही था, क्योंकि देश में अच्छी फिल्मों से ज्यादा शोर मचाने वाली फिल्मों का बोलबाला रहता है। यह अलग बात है कि जब यही फिल्में OTT पर आती हैं, तो दर्शक इसको लेकर सोशल मीडिया पर कविताएं गढ़ने लगते हैं। तो अब यह फिल्म ओटीटी पर आ गई है।
'क्रेजी' एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म है, जो 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में एकमात्र एक्टर सोहम शाह हैं, जो आपको दिखेंगे, बाकी सभी की आवाजें सुनाई देंगी। फिल्म की कहानी के केंद्र में डॉक्टर अभिमन्यु सूद है, जो एक सफल सर्जन हैं। 90 मिनट की इस फिल्म की शुरुआत एक मरीज की दुखद मौत से होती है। डॉ. अभिमन्यु पर इसके आरोप लगते हैं। बदनामी से बचने के लिए वह पीड़ित के परिवार के साथ चुपचाप मामले को निपटाने की तैयारी में है। लेकिन इसी बीच उसकी बेटी का अपहरण हो जाता है।
'क्रेजी' मूवी की कहानी
कहानी में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि डॉ. अभिमन्यु अब सिर्फ किसी एक ही काम को निपटा सकता है। वह कार में है। कार रास्ते पर है। और कार में पड़ा है एक कैश से भरा बैग। घड़ी की सूई तेजी से दौड़ रही हैं, साथ ही दौड़ रहा है डॉ. अभिमन्यु का दिमाग। अब सवाल है कि वह किस रास्ते जाएगा। किडनैपर को पैसे देकर बेटी को बचाएगा, या मरीज के पीड़ित परिवार को पैसे देकर अपना करियर सुरक्षित करेगा। कहानी में आगे कई ट्विस्ट हैं, जो आपका दिमाग घुमा देंगे।
'क्रेजी' OTT रिलीज: कब और कहां देखें
गिरीश कोहली के डायरेक्शन में बनी 'क्रेजी' सिनेमाघरों में रिलीज के लगभग छह सप्ताह बाद OTT पर Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है। हालांकि, इसमें एक झोल है। इसे देखने के लिए अभी आपको 349 रुपये का रेंट यानी किराया देना होगा। हालांकि, प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले मेंबर्स के लिए इसे जल्द ही मुफ्त में भी स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन ऐसा कब होगा, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
'क्रेजी' की कास्ट
'क्रेजी' को जहां गिरीश कोहली ने डायरेक्ट किया है, वहीं इसमें विशाल भारद्वाज, ओशो जैन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, हर्षवर्धन रामेश्वर और मनन भारद्वाज के कम्पोज किए गए गाने और बैकग्राउंड स्कोर हैं। फिल्म की शानदार एडिटिंग रिथेम लाथ और संयुक्ता काजा ने की है। जबकि सिनेमैटोग्राफी का काम सुनील बोरकर और कुलदीप ममानिया ने संभाला है। फिलम को सोहम शाह, अमिता शाह, मुकेश शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है।
बताया जाता है कि बैंक जनार्दन काफी समय से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें…
इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' के लीड एक्टर रणदीप हुड्डा प्रमोशनल इवेंट्स का हिस्सा नहीं थे। सभी को आश्चर्य हुआ जब रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट और इम्तियाज अली के…
सोहम शाह की 'तुम्बाड' ने अगर आपको दीवाना बनाया है, तो उनकी 'क्रेजी' आपको सच में क्रेजी करने का दम रखती है। जिन्होंने भी फिल्म देखी, उसने इसकी खूब तारीफ…
मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। वह अंतरिक्ष में गाना गाने वाली पहली सिंगर बनने वाली हैं। कैटी पेरी सोमवार को अंतरिक्ष की…
मलयालम सिनेमा के जाने-माने स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने हिंदी के दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई है। प्रभास के 'सलार' में उन्हें बहुत पसंद किया गया। 'आडुजीवितम:…