रणदीप हुड्डा को 'हाईवे' में किया साइडलाइन! कहा- रणबीर से प्रमोशन करवाया, मुझे सपोर्ट मिलता तो करियर कुछ और होता
इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' के लीड एक्टर रणदीप हुड्डा प्रमोशनल इवेंट्स का हिस्सा नहीं थे। सभी को आश्चर्य हुआ जब रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट और इम्तियाज अली के साथ मिलकर फिल्म का प्रचार किया। हाल ही में एक पॉडकास्ट में रणदीप ने प्री-रिलीज़ इवेंट्स का हिस्सा न होने पर रिएक्ट किया है और खुद को साइडलाइन करने के बारे में भी बात की है।
शुभांकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब पॉडकास्ट पर बातचीत में रणदीप हुड्डा ने कहा कि उन्हें 'हाईवे' के प्रमोशन से बाहर रखे जाने पर बुरा लगा। एक्टर ने शेयर किया, 'ये पता नहीं क्यों हुई थी। इसका बुरा मुझे भी लगा था क्योंकि अगर उस वक्त मुझे और सहारा मिलता तो शायद मेरी लाइफ थोड़ी और आसान होती, करियर आसान हो जाता। मैंने भी वो देखा और मुझे भी समझ नहीं आया रणबीर कपूर का इस फिल्म से क्या लेना देना। शायद वहीं से उनका अफेयर शुरू हुआ और मैं उन दोनों को मुबारकबाद देता हूं।'
रणदीप हुड्डा को बुरी लगी वो बात
उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी भी प्रमोशन में नहीं था। आखिरी के दिनों में शायद जब ट्रैक्शन नहीं पकड़ रहा था, मुझे भी लेके गए एक-दो जगह। शायद शुरू से उनकी रणनीति यही थी कि वो आलिया भट्ट के आसपास प्रमोशन करेंगे और वो पिक्चर भी थोड़ी सी महिला शोषण पर थी तो शायद उसको आगे रखा था। जब पिक्चर लोगों तक पहुंची तो उन्हें एहसास हुआ कि अगर महावीर भाटी नहीं है तो और वैसा रोल मैं ना करता तो शायद वो पिक्चर वैसी पकड़ती नहीं।'
इम्तियाज अली के साथ रणदीप हुड्डा की फिल्म
'हाईवे' के बाद, रणदीप हुड्डा और इम्तियाज अली ने 'लव आज कल' (2020) में साथ काम किया। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी थे।
बताया जाता है कि बैंक जनार्दन काफी समय से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें…
इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' के लीड एक्टर रणदीप हुड्डा प्रमोशनल इवेंट्स का हिस्सा नहीं थे। सभी को आश्चर्य हुआ जब रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट और इम्तियाज अली के…
सोहम शाह की 'तुम्बाड' ने अगर आपको दीवाना बनाया है, तो उनकी 'क्रेजी' आपको सच में क्रेजी करने का दम रखती है। जिन्होंने भी फिल्म देखी, उसने इसकी खूब तारीफ…
मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। वह अंतरिक्ष में गाना गाने वाली पहली सिंगर बनने वाली हैं। कैटी पेरी सोमवार को अंतरिक्ष की…
मलयालम सिनेमा के जाने-माने स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने हिंदी के दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई है। प्रभास के 'सलार' में उन्हें बहुत पसंद किया गया। 'आडुजीवितम:…